Tuesday, December 31, 2013

10 म‌िनट में पढ़‌िए आज की दस बड़ी खबरें

10 म‌िनट में पढ़‌िए आज की दस बड़ी खबरें

सीएम केजरीवाल ने पूरा किया दूसरा वादा

सीएम केजरीवाल ने पूरा किया दूसरा वादा

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गद्दी संभालते ही अपना सारा ध्यान चुनावी वादे पूरा करने पर लगा दिया है। मंगलवार को उन्होंने चुनावों को दौरान जनता से क‌िया दूसरा वादा भी पूरा कर दिया है।

दिल्ली सरकार ने शहर में बिजली वितरण करने वाली ‌तीनों निजी कंपनियों के ऑडिट के आदेश दे दिए हैं। कंपनियों को कल सवेरे तक का वक्‍त दिया गया है और वे अपना पक्ष रख सकती हैं कि उनका ऑडिट क्यों न किया जाए।

इस फैसले के बारे में अर‌विंद केजरीवाल ने बताया कि बीएसईएस राजधानी, बीएसईएस यमुना और एनडीपीएल का ऑडिट होगा। जब से कंपनियां बनीं, ऑडिट तभी से किया जाएगा।
1 of 11

No comments:

Post a Comment