Tuesday, December 31, 2013

डरबन टेस्ट में 10 विकेट से हारा भारत

Live: india vs south africa 5th day in Durban test
अजिंक्य रहाणे (96) ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए भारत को डरबन टेस्‍ट में पारी की हार से तो बचा लिया लेकिन टीम की हार नहीं टाल सके।
डरबन टेस्ट के अंतिम दिन भारतीय बल्‍लेबाजी बुरी तरह से बिखर गई और जीत के लिए भारत से मिले महज 58 रनों के लक्ष्य को दक्षिण्‍ा अफ्रीका ने बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। (लाइव स्कोरकार्ड)
टीम इंडिया को 10 विकेट से रौंदने के साथ ही मेजबान ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमा लिया। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की विदेशी धरती पर यह लगातार 10 टेस्ट मैचों में नौंवी हार है। इससे पहले भारत को वनडे सीरीज में भी 2-0 से हार मिली थी।
कैलिस की यादगार विदाई
मैच के पांचवें दिन टी-ब्रेक के थोड़ी देर बाद ही दक्षिण अफ्रीका ने एक भी विकेट खोए जरूरी 59 रन बना लिए। इससे पहले भारत की दूसरी पारी 223 रन बनाकर आउट हो गई और उसने मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 58 रनों का लक्ष्य रखा था।
10 विकेट से मिली जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आलराउंडरों में शुमार अपने अनुभवी क्रिकेटर जैक्स कैलिस को जीत से यादगार विदाई भी दी। कैलिस ने इस मैच से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था।
जोहानिसबर्ग में खेला गया सीरीज का पहला मैच रोमांचक संघर्ष के बाद ड्रॉ रहा था।
शतक से चूक गए रहाणे
मैच के आखिरी दिन हार टालने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को जमकर बल्‍लेबाजी करनी थी लेकिन दिन की पहली ही गेंद पर विराट कोहली के आउट होने का जो सिलसिला चला वो टी-ब्रेक से पहले खत्‍म हुआ। पूरी टीम दूसरी पारी में महज 223 रन बनाकर आउट हो गई।
टीम इंडिया का स्कोर एक समय सात विकेट पर 157 रन था और उस पर पारी से हार का संकट मंडरा रहा था ऐसे में अजिंक्य रहाणे ने संघर्षपूर्ण 96 रन की पारी खेलकर टीम को पारी की हार से तो बचा लिया लेकिन वह हार नहीं टाल सके।
अपना पहला टेस्ट शतक लगाने से चूक गए रहाणे ने 157 गेंद खेलते हुए 11 चौके और दो छक्के लगाए। रहाणे के रूप में भारत ‌का अंतिम विकेट गिरा।
बल्‍लेबाजों ने खेले खराब शॉट
भारतीय बल्लेबाजों का विकेट पर न टिकने का जज्बा और खराब शॉट चयन इस हार की वजह रहा।
इससे पहले सुबह भारतीय टीम ने अपनी पारी दो विकेट पर 68 रन से आगे शुरू की। क्रीज पर विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा टिके हुए थे।
उम्मीद थी कि भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करते हुए इस मैच को ड्रॉ तो करा ही लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अभी भारतीय टीम के स्कोर में एक रन भी नहीं जुड़ा था कि स्टेन ने कोहली (11) को पवेलियन की राह दिखा दी।
जल्द ही स्टेन ने चेतेश्वर पुजारा (32) की भी गिल्लियां बिखेर दी। रोहित शर्मा (25) का खराब फॉर्म डरबन में भी जारी रहा और वह विकेट पर कुछ देर टिकने के बाद अपना विकेट वार्नोन फिलेंडर को दे बैठे।
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (15) और रविंद्र जडेजा (08) पीटरसन की गेंद पर खराब शॉट खेलकर आउट हुए।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाज डेल स्टेन, वार्नोन फिलेंडर के अलावा स्पिनर रोबिन पीटरसन ने शानदार गेंदबाजी कर भारतीय बल्लेबाजों को विकेट पर टिकने का मौका ही नहीं दिया। स्टेन और फिलेंडर ने तीन-तीन जबकि पीटरसन ने चार विकेट चटकाए।

No comments:

Post a Comment