Tuesday, December 31, 2013

न्यूजीलैंड टूर के लिए टीम इंडिया का ऐलान

team india to select today for NZ tour
युवराज सिंह को न्यूजीलैंड दौरे के लिए आज घोषित भारत की 16 सदस्यीय वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है। जबकि मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे टीम में शामिल नया चेहरा हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम दौरे पर पांच वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। दौरे की शुरुआत 19 जनवरी को वनडे मैच से होगी जबकि समापन 14 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से होगा।

वनडे सीरीज के लिए आलराउंडर युवराज को जगह नहीं मिली है। इस महीने की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में खेली गई वनडे सीरीज में युवराज का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था।

दोनों टीमों में ईश्वर पांडे
मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है। उन्हें टेस्ट और वनडे दोनों टीम में रखा गया है।

ईश्वर पांडे को 2012-13 रणजी सत्र में 21.06 की औसत से 48 विकेट लेने और मौजूदा सत्र में आठ मैचों में 24.76 की औसत से 30 विकेट लेने का ईनाम टीम में चयन के रूप में मिला है।

लंबे कद के गेंदबाज ईश्वर ने इंदौर में रेलवे के खिलाफ 84 रन पर आठ विकेट झटके थे। अपने लंबे कद के कारण वह गेंद को उछाल देने की क्षमता रखते हैं।

दो साल बाद वरुण की वापसी
दो साल बाद तेज गेंदबाज वरुण आरोन टीम इंडिया में वापसी करने में सफल रहे हैं। आरोन को मोहित शर्मा की जगह वनडे टीम में लिया गया है।

टीम इंडिया के लिए एक टेस्ट और चार वनडे खेल चुके झारखंड के तेज गेंदबाज आरोन ने अपना आखिरी वनडे अक्टूबर 2011 में मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

भारत की तरफ से सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकार्ड अपने नाम रखने वाले फायर ब्रांड गेंदबाज आरोन भारत की तेज गेंदबाजी को मजबूती दे सकते हैं।

ईश्वर की तरह आलराउंडर स्‍टुअर्ट बिन्‍नी को भी पहली बार नीली जर्सी पहनने का मौका मिलेगा। उन्‍हें भारत की वनडे टीम में शामिल किया गया है।

हालांकि भारत के सलामी बल्‍लेबाज गौतम गंभीर को इस दौरे के लिए भी टीम में जगह नहीं मिली है।

वनडे टीमः महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, अमित मिश्रा, ईश्वर पांडे, स्टुअर्ट बिन्‍नी, वरुण आरोन।

टेस्‍ट टीमः महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, जहीर खान, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, अंबाती रायडू, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, उमेश यादव, रिदिमान साहा और ईश्वर पांडे।

No comments:

Post a Comment