Tuesday, December 31, 2013

नए साल का तोहफा, सस्ता हुआ सोना

gold, silver remain weak on sustained selling, global cues
दिल्ली सराफा बाजार में सोने के दाम लगातार दूसरे दिन गिरावट का रुख करते हुए 150 रुपए घट कर 29,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहे।

चांदी में 495 रुपये की गिरावट रही और भाव 43,755 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहे। विदेशी बाजार में भी सोने व चांदी में कमजोरी देखने को मिली।

न्यूयार्क में सोना 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ 1,196.70 डॉलर प्रति औंस पर रहे। चांदी में 2.54 फीसदी की गिरावट के साथ 19.57 डॉलर प्रति औंस पर रहे।

घरेलू बाजार में सोने की आठग्रामी गिन्नी 25,100 रुपए स्थिर बनी रही। हालांकि, चांदी के सिक्कों में 1,000 रुपए की तेजी देखी गई। चांदी सिक्का लिवाली के भाव 85,000 और बिकवाली भाव 86,000 रुपए प्रति सैकड़ा दर्ज किए गए।

No comments:

Post a Comment