Monday, December 30, 2013

विश्वास ने मांगा राहुल के खिलाफ टिकट

kumar vishwas will contest from amethi against rahul gandhi
दिल्ली में सत्ता हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी के हौंसले बुलंदी पर हैं। आप के नेता कुमार विश्वास ने यूपी की अमेठी लोकसभा सीट से ‌पार्टी का टिकट मांगा है।
कुमार विश्वास अमेठी से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सामने 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। उन्होंने इसके लिए बाकायदा आवेदन किया है।
केजरीवाल को CM बनाने वाले 7 डायलॉग!
सूत्रों की मानें तो अगले 10-15 दिनों में आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है। दिल्ली के बाद पार्टी की योजना करीब 200 सीटों पर चुनाव लड़ने की है।
मोदी को भी चुनौती
इससे पहले रविवार को आप के नेता कुमार विश्वास ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि अगर वह राजनीति में वंशवाद को खत्म करना चाहते है तो आएं और अमेठी से चुनाव लड़कर दिखाएं।
कुमार विश्वास ने कहा कि एक खानदान ने पूरे देश को बर्बाद करके रख दिया है। अब इसे उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है। इसलिए वह अगले साल अमेठी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं, लेकिन वह उन्हें भी बुलाना चाहते हैं जो कांग्रेस के शहजादे के बारे में घंटों जिक्र करते हैं।
विश्वास ने कहा कि अगर मोदी नहीं आ सकते तो आम आदमी पार्टी को चिल्लर कहने वाले नितिन गडकरी को या राजनाथ सिंह को अमेठी से चुनाव लड़ने के लिए भेज दें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही नहीं, भाजपा में भी कई शहजादे हैं, जिन्हें दिल्ली में आप के उम्मीदवारों ने हराया है।

No comments:

Post a Comment