Sunday, February 2, 2014

मिलिए जूनियर मोदी से, बने आकर्षण के केंद्र

junior narendra modi
नरेंद्र मोदी के हमशक्ल को देखकर मेरठ के मोदीपुरम में भीड़ उमड़ पड़ी। साइकिल पर सवार जूनियर मोदी आकर्षण का केंद्र बन गए। मूल रूप से सहारनपुर के कपिल विहार निवासी अभिनंदन पाठक नरेंद्र मोदी की तरह दिखते हैं।

शाम करीब पांच बजे वह पल्लव टावर्स पर पहुंचे तो सबने उनको घेर लिया। कोई हाथ मिलाने लगा तो कोई फोटो खींचने लगा।

पढ़िए, मोदी के पास है इतनी संपत्ति


जूनियर मोदी ने कहा कि मेरा सपना है कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनें। इसलिए सहारनपुर से मेरठ तक साइकिल से प्रचार कर रहा हूं। जूनियर मोदी ने लोगों से मोदी की रैली में पहुंचने का आह्वान किया।
junior modi

No comments:

Post a Comment