Sunday, February 2, 2014

सरकारी फ्लैट में शिफ्ट हुए केजरीवाल

new house of kejriwal
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पटियाला हाउस कोर्ट के नजदीक तिलक लेन में स्थित सी-2/23 सरकारी फ्लैट में शिफ्ट हो गए हैं। शनिवार दोपहर बाद केजरीवाल ने गाजियाबाद के कौशांबी को अलविदा कहा और सरकारी गाड़ी से तीन बेडरूम के फ्लैट में पहुंच गए।

फ्लैट में ड्राइंग रूम, डाइनिंग रूम, दो सर्वेंट क्वार्टर और एक साझा गैराज है। 1600 वर्ग फीट में फैले इस फ्लैट में लॉन है और पास ही डीडीए का पार्क भी है। मुख्यमंत्री का सामान शनिवार दोपहर तक शिफ्ट हो गया था।

वहीं, शाम होने से पहले मुख्यमंत्री और परिजन भी यहां पहुंच गए। मालूम हो कि केजरीवाल कौशांबी स्थित गिरनार अपार्टमेंट में 1995 से रह रहे थे। तीन बेडरूम के इस फ्लैट में केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी, दो बच्चे और माता-पिता रहते थे।

मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें दिल्ली में शिफ्ट होना था। इसके लिए भगवान दास रोड पर 10 कमरों का डुप्लेक्स देखा गया था। मुख्यमंत्री ने इसे पसंद भी कर लिया था, लेकिन मकान के आकार को लेकर विवाद बढ़ने पर उन्होंने इसमें जाने से मना कर दिया। साथ ही, अधिकारियों से छोटा फ्लैट देखने को कहा था।

No comments:

Post a Comment