


- राजन भगत, प्रवक्ता, दिल्ली पुलिस
दिल्ली के लाजपत नगर में नीडो तानियन की रहस्यमय मौत के बाद अब कोटला मुबारकपुर में उत्तर-पूर्व की ही दो युवतियों के साथ छेड़छाड़, मारपीट व नस्लीय टिप्पणी करने मामला सामने आया है।
मामूली बात पर दोनों युवतियों से लूटपाट करने के बाद पिटाई की गई। दोनों को बचाने आए उत्तर-पूर्व के तीन युवकों को भी नहीं बक्शा गया।
आरोप है कि युवतियों को पुलिस ने रात भर थाने में बिठाए रखा और उत्तर-पूर्व की छात्र यूनियन के दखल के बाद अगले दिन इसमें एफआईआर दर्ज की गई।
वहीं, पुलिस ने रविवार को मामले में एक आरोपी प्रेमचंद (32) को गिरफ्तार कर लिया।
उत्तर-पूर्व छात्र एसोसिएशन थंककुल स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष अथोट शिंगलई ने बताया कि मणिपुर निवासी 25 वर्षीय युवती सोमा (बदला नाम) कोटला मुबारकपुर में रहती है।
24 जनवरी को रात 9:15 बजे वह मणिपुर की एक अन्य युवती की दुकान पर सामान खरीदने गई थी। वहां एक युवक कुत्ता घुमा रहा था। सोमा का कुत्ते के पट्टे में पैर फंस गया। कुत्ते ने उसे काटने का प्रयास किया तो सोमा ने लात मार दी।
आरोप है कि इस बात पर कुत्ते के मालिक ने बुरा भला कहना शुरू कर दिया। सोमा पर नस्लीय टिप्पणी करने के अलावा अश्लील बातें की गईं। विरोध करने पर पीटा भी गया।
इस बीच आरोपी के कई साथी वहां आ गए। सोमा और दुकानदार युवती ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने दोनों पर हमला कर दिया। युवतियों की मदद के लिए आए उत्तर-पूर्व के तीन युवकों को भी पीटा गया।
अथोट के मुताबिक, आरोपियों ने सोमा से सात हजार रुपये, मोबाइल फोन, एटीएम और ड्राइविंग लाइसेंस लूट लिया। रात 10:35 बजे पुलिस को सूचना दी गई लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया।
दोनों युवतियों को रात भर थाने में बिठाए रखा गया। उत्तर-पूर्व के नोडल ऑफिसर और संयुक्त आयुक्त रोबिन हिब्बू को मामले की सूचना दी गई। उनके दखल के बाद 25 जनवरी को हल्की धाराओं (323, 509, 352,34) में मामला दर्ज किया गया।
मामूली बात पर दोनों युवतियों से लूटपाट करने के बाद पिटाई की गई। दोनों को बचाने आए उत्तर-पूर्व के तीन युवकों को भी नहीं बक्शा गया।
आरोप है कि युवतियों को पुलिस ने रात भर थाने में बिठाए रखा और उत्तर-पूर्व की छात्र यूनियन के दखल के बाद अगले दिन इसमें एफआईआर दर्ज की गई।
वहीं, पुलिस ने रविवार को मामले में एक आरोपी प्रेमचंद (32) को गिरफ्तार कर लिया।
उत्तर-पूर्व छात्र एसोसिएशन थंककुल स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष अथोट शिंगलई ने बताया कि मणिपुर निवासी 25 वर्षीय युवती सोमा (बदला नाम) कोटला मुबारकपुर में रहती है।
24 जनवरी को रात 9:15 बजे वह मणिपुर की एक अन्य युवती की दुकान पर सामान खरीदने गई थी। वहां एक युवक कुत्ता घुमा रहा था। सोमा का कुत्ते के पट्टे में पैर फंस गया। कुत्ते ने उसे काटने का प्रयास किया तो सोमा ने लात मार दी।
आरोप है कि इस बात पर कुत्ते के मालिक ने बुरा भला कहना शुरू कर दिया। सोमा पर नस्लीय टिप्पणी करने के अलावा अश्लील बातें की गईं। विरोध करने पर पीटा भी गया।
इस बीच आरोपी के कई साथी वहां आ गए। सोमा और दुकानदार युवती ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने दोनों पर हमला कर दिया। युवतियों की मदद के लिए आए उत्तर-पूर्व के तीन युवकों को भी पीटा गया।
अथोट के मुताबिक, आरोपियों ने सोमा से सात हजार रुपये, मोबाइल फोन, एटीएम और ड्राइविंग लाइसेंस लूट लिया। रात 10:35 बजे पुलिस को सूचना दी गई लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया।
दोनों युवतियों को रात भर थाने में बिठाए रखा गया। उत्तर-पूर्व के नोडल ऑफिसर और संयुक्त आयुक्त रोबिन हिब्बू को मामले की सूचना दी गई। उनके दखल के बाद 25 जनवरी को हल्की धाराओं (323, 509, 352,34) में मामला दर्ज किया गया।
No comments:
Post a Comment