Sunday, February 2, 2014

मोदी की मेरठ रैली का पूरा अपडेट

modi in meerut
03.16 PM मोदी ने मेरठ की धरती पर नया नारा द‌िया। मोदी ने कहा क‌ि गरीब की रोटी के ल‌िए कमल ख‌िलना जरूरी है।

03.15 PM नरेंद्र मोदी ने कहा क‌ि 2014 में भारत का भाग्य बदलेगा।

03.15 PM मोदी ने कांग्रेस पर व्यंग्य कसते हुए कहा ‌क‌ि कांग्रेस से सवाल कुछ पूछो वो जवाब कुछ और देते हैं।

03.12 PM मोदी ने सोन‌िया पर करारा हमला करते हुए कांग्रेस को सबसे ज्यादा जहरीली पार्टी बताया।

03.10 PM मोदी ने सोन‌िया को जवाब देते हुए कहा क‌ि अगर सत्ता जहर है तो सबसे ज्यादा जहर क‌िसने प‌िया है और कौन जहर की खेती कर रहा है।

03.06 PM मोदी ने पूर्वोत्तर राज्यों के छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर केंद्र से सवाल उठाए।

03.04 PM मोदी ने बातों ही बातों पर आम आदमी पार्टी पर न‌िशाना साधा और अफ्रीका की मह‌िलाओं के संग हुए दुर्व्यवहार की आलोचना की।

03.01 PM मोदी ने पूर्वोत्तर के छात्र नीडो तान‌ियान की मौत पर केंद्र सरकार पर न‌िशाना साधा।

03.00 PM मोदी ने सरस्वती व‌िद्या मंद‌िर चलाने वालों का अभ‌िनंदन करते हुए कांग्रेस पर न‌िशाना साधा।

02.59 PM मोदी बोले, अगर भाजपा को द‌िल्ली की गद्दी पर बैठाओगे तो त‌िजोरी पर क‌िसी पंजे को पड़ने नहीं दूंगा।

02.59 PM मुलायम स‌िंह यादव पर न‌िशाना साधते हुए मोदी ने पूछा क‌ि बजट का पैसा जाता कहा हैं?

02.58 PM नरेंद्र मोदी ने कहा क‌ि आज गुजरात दंगा मुक्त प्रदेश है।

02.56 PM नरेंद्र मोदी ने कहा क‌ि हम उत्तरप्रदेश को दंगा मुक्त प्रदेश बनाकर देंगे।

02.55 PM दंगों पर बोलते हुए मोदी ने मेरठ और अहमदाबाद को एक सा शहर बताया।

02.54 PM मोदी ने भाषण के दौरान समाजवादी पार्टी को समाज-व‌िरोधी पार्टी बताया।

02.52 PM राज्य की सपा सरकार पर न‌िशाना साधते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए।

02.51 PM मोदी ने पश्च‌िमी उत्तर प्रदेश के गन्ना क‌िसानों की बुरी हालत पर राज्य सरकार पर न‌िशाना साधा।

02.50 PM अपने भाषण के दौरान मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण स‌िंह और क‌िसान नेता महेंद्र स‌िंह ट‌िकैत की तारीफ की।

02.46 PM मोदी ने कहा क‌ि केंद्र में प्रदेश के नेता होते हुए भी मेरठ को एयरपोर्ट नहीं म‌िल पा रहा है।

02.45 PM मोदी ने भाषण के दौरान पश्च‌िमी उत्तर प्रदेश के नेता अजीत स‌िंह पर न‌िशाना साधा।

02.40 PM उत्तरप्रदेश में ब‌िजली की कटौती के ल‌िए मोदी ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर न‌िशाना साधा।

02.37 PM मोदी ने भाषण के दौरान कांग्रेस पर 1857 की क्रांत‌ि की गाथाओं को दबाने का आरोप लगाया। मोदी ने कहा क‌ि कांग्रेस ने वीर बल‌िदान‌ियों का सम्मान नहीं क‌िया।

02.36 PM मोदी ने मौजूद लोगों की भीड़ को देख कर कहा क‌ि जैसे केसर‌िया लहरा रहा हो।

02.35 PM मोदी ने भाषण के दौरान कमल और रोटी का नया नारा द‌िया।

02.31 PM मोदी ने भाषण शुरू करने से पहले मेरठ की धरती की तारीफ की। मेरठ की धरती को बल‌िदान की भूम‌ि बताया।

02.30 PM भाषण के दौरान रैली में मौजूद लोग मोदी मोदी के नारे लगा रहे हैं

02.25 PM भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का भाषण शुरू।

02.15 PM नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंच गए हैं।

01.53 PM मेरठ पहुंचे मोदी, आसमान में मोदी के हेलीकॉप्टर की गड़गड़ाहट।

01.16 PM माना जा रहा है कि थोड़ी ही देर में नरेंद्र मोदी भी पहुंचने वाले हैं।

01.15 PM बीजेपी के कई नेता मंच पर हैं और कई नेता पहुंचने वाले हैं।

12.21 PM मुंबई के पूर्व कमिश्नर सत्यपाल सिंह भी अपने परिवार के साथ मंच पर मौजूद हैं। अब साफ हो चुका है कि वो बीजेपी में शामिल होने वाले हैं।

12.20 PM मोदी के खास अमित शाह मंच पर पहुंच चुके हैं।



11.19 AM दोपहर एक से डेढ़ बजे के बीच नरेंद्र मोदी के पहुंचने की उम्मीद।

10.57 AM पश्चिमी यूपी के तमाम कद्दावर बीजेपी नेता भी रैली स्थल पर पहुंच चुके हैं।

modi manch

















10.56 AM हजारों लोग अभी से ही मोदी को देखने और सुनने के लिए पहुंच चुके हैं।

09.23 AM मुंबई के पूर्व कमिश्नर सत्यपाल सिंह आज हो सकते हैं बीजेपी में शामिल।

09.14 AM खबरों के मुताबिक मोदी सुरक्षा के सात घेरों में रहेंगे।

09.14 AM पटना रैली जैसी कोई घटना ना हो इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

09.12 AM मीडिया का भी एक बड़ा जमावड़ा रैली स्थल पर है। देश-विदेश की मीडिया मोदी की रैली की कवरेज के लिए पहुंची है।

09.11 AM बीजेपी की ओर से दावा किया जा रहा है कि इस रैली में करीब 10 लाख लोग जुट सकते हैं।

08.58 AM जाटलैंड के नाम से मशहूर वेस्ट यूपी में बीजेपी के पास मात्र दो लोकसभा सीटें हैं ऐसे में यकीनन मोदी की ये रैली कई मायनों में महत्वपूर्ण है।

08.58 AM माना जा रहा है कि मुजफ्फरनगर में हुए दंगे ने वेस्ट यूपी में राजनीतिक समीकरणों को पलट दिया है और नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं।

08.58 AM गौरतलब है कि पिछले दिनों हुए दंगों के बाद से यूपी सरकार बीजेपी के निशाने पर है और वो इसके लिए सरकार को दोषी ठहराती रही है। वहीं दूसरी ओर सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी भी दंगों का दोष बीजेपी पर मढ़ती रही है।

08.57 AM आपको बता दें कि यूपी में मोदी की ये सातवीं रैली है। मुजफ्फरनगर दंगों के बाद इस रैली को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

08.57 AM बीजेपी की ओर से पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में रैली करेंगे। इस रैली के लिए तगड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं।

No comments:

Post a Comment