Sunday, February 2, 2014

मेरठ LIVE: मंच पर पहुंचे मोदी, हर ओर नमो-नमो

modi in meerut
भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी मेरठ में विजयशंखनाद रैली में पहुंच गए हैं। पढ़िए रैली की पल-पल की खबर।

02.15 PM नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंच गए हैं।

01.53 PM मेरठ पहुंचे मोदी, आसमान में मोदी के हेलीकॉप्टर की गड़गड़ाहट।

01.16 PM माना जा रहा है कि थोड़ी ही देर में नरेंद्र मोदी भी पहुंचने वाले हैं।

01.15 PM बीजेपी के कई नेता मंच पर हैं और कई नेता पहुंचने वाले हैं।

12.21 PM मुंबई के पूर्व कमिश्नर सत्यपाल सिंह भी अपने परिवार के साथ मंच पर मौजूद हैं। अब साफ हो चुका है कि वो बीजेपी में शामिल होने वाले हैं।

12.20 PM मोदी के खास अमित शाह मंच पर पहुंच चुके हैं।



11.19 AM दोपहर एक से डेढ़ बजे के बीच नरेंद्र मोदी के पहुंचने की उम्मीद।

10.57 AM पश्चिमी यूपी के तमाम कद्दावर बीजेपी नेता भी रैली स्थल पर पहुंच चुके हैं।

modi manch

















10.56 AM हजारों लोग अभी से ही मोदी को देखने और सुनने के लिए पहुंच चुके हैं।

09.23 AM मुंबई के पूर्व कमिश्नर सत्यपाल सिंह आज हो सकते हैं बीजेपी में शामिल।

09.14 AM खबरों के मुताबिक मोदी सुरक्षा के सात घेरों में रहेंगे।

09.14 AM पटना रैली जैसी कोई घटना ना हो इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

09.12 AM मीडिया का भी एक बड़ा जमावड़ा रैली स्थल पर है। देश-विदेश की मीडिया मोदी की रैली की कवरेज के लिए पहुंची है।

09.11 AM बीजेपी की ओर से दावा किया जा रहा है कि इस रैली में करीब 10 लाख लोग जुट सकते हैं।

08.58 AM जाटलैंड के नाम से मशहूर वेस्ट यूपी में बीजेपी के पास मात्र दो लोकसभा सीटें हैं ऐसे में यकीनन मोदी की ये रैली कई मायनों में महत्वपूर्ण है।

08.58 AM माना जा रहा है कि मुजफ्फरनगर में हुए दंगे ने वेस्ट यूपी में राजनीतिक समीकरणों को पलट दिया है और नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं।

08.58 AM गौरतलब है कि पिछले दिनों हुए दंगों के बाद से यूपी सरकार बीजेपी के निशाने पर है और वो इसके लिए सरकार को दोषी ठहराती रही है। वहीं दूसरी ओर सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी भी दंगों का दोष बीजेपी पर मढ़ती रही है।

08.57 AM आपको बता दें कि यूपी में मोदी की ये सातवीं रैली है। मुजफ्फरनगर दंगों के बाद इस रैली को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

08.57 AM बीजेपी की ओर से पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में रैली करेंगे। इस रैली के लिए तगड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं।

No comments:

Post a Comment