Wednesday, February 19, 2014

दिल्ली बीजेपी में दरार, विजय गोयल का इस्तीफा

Cracks in BJP, vijay goel resigns from delhi bjp head
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने बुधवार को निराश होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

विजय गोयल ने मंगलवार को दिल्ली के लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के चयन के ‌लिए एक मीटिंग बुलाई थी, जिसमें कई वरिष्ठ नेता नहीं आए थे।

हालांकि विजय गोयल ने कहा कि वरिष्ठ नेता थके हुए हैं जिस कारण वह इस बैठक में नहीं आ पाए। लेकिन इसकी पीछे की कहानी कुछ और बताई जा रही है।

एक नेता ने नाम का खुलासा नहीं किए जाने के शर्त पर बताया कि दिल्ली के कई नेता विजय गोयल से नाराज चल रहे हैं, इसी कारण वह विजय गोयल की बुलाई मीटिंग में नहीं पहुंचते हैं।

इससे पहले भी दिल्ली चुनाव को लेकर पहले बीजेपी की ओर विजय गोयल का नाम मुख्यमंत्री के लिए उछल रहा था लेकिन अंत समय में हर्षवर्धन को पार्टी ने सीएम का उम्मीदवार बना लिया।

अब भी यह कयास लगाए जा रहे हैं कि गोयल के इस्तीफे के बाद हर्षवर्धन को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है।

मंगलवार को लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के चयन के ‌लिए बुलाई इस बैठक में पार्टी ने निर्णय लिया कि हर सीट के लिए एक इनचार्ज को नियुक्त किया गया। गोयल ने बताया कि जीत ही एकमात्र लक्ष्य होगा। लेकिन इस्तीफे के बाद लग रहा है कि विजय गोयल के इस निर्णय को भी पलट दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment