Wednesday, February 19, 2014

'आजम ने तो यह तक कहा, पायजामा भी खोल दो'

up vidhan sabha assembly
विधानसभा में शर्ट उतारकर अर्धनग्न होने वाले रालोद के विधायक वीरपाल राठी और सुदेश शर्मा ने अपने कृत्य को सही करार दिया है।

उनका तर्क है कि मर्यादा का उल्लंघन तो अखिलेश सरकार ने किया है।

वीरपाल राठी ने कहा, हम पर आरोप लगाने वाले अखिलेश सरकार के संसदीय कार्य मंत्री आजम खां ने सदन में कैसी अभद्र टिप्पणियां की हैं, सरकार पहले वो तो सुन ले।

उन्होंने कहा कि आजम ने सदन में उनसे कहा कि अब अपने पायजामा भी खोल दो।

विधानसभा से बाहर खबरनवीसों से बात करते हुए वीरपाल राठी और सुदेश शर्मा ने कहा कि मर्यादा का उल्लंघन सरकार कर रही है।

राठी का कहना था कि सदन के भीतर जो शब्द कहे जाते हैं, वह सदन के हो जाते हैं, और उन शब्दों का पालना होना चाहिए।

राठी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने खुद सदन में आश्वासन दिया था कि गन्ना किसानों को उनका भुगतान जल्द कर दिया जाएगा, उनकी समस्याओं के लिए समिति बनाकर निदान किया जाएगा। लेकिन, दोनों ही बातें पूरी नहीं हुई।

उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार जनता का दुख-दर्द नहीं सुनेगी, तो जनता और जनप्रतिनिधि कहां जाएंगे?

No comments:

Post a Comment