Wednesday, February 19, 2014

पायलट व दुष्यंत के खिलाफ आप उतारेगी उम्मीदवार

aap candidates against pilot
राजस्थान में आम आदमी पार्टी केन्द्रीय मंत्री व राजस्थान के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र सांसद दुष्यंत सिंह जैसे नेताओं के सामने अपने उम्मीदवार उतारेगी।

लोकसभा चुनावों को लेकर आप पार्टी की ओर से दूसरे दौर के साक्षात्कार लिए जा रहे हैं। भैरोंसिंह शेखावत की सरकार के समय राज्य मंत्री रहे विकास मोदी ने भी आप को जोधपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए साक्षात्कार दिया है।

जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी जल्द ही राजस्थान के लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। आप पायलट के साथ केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, नमो नारायण मीणा, गिरिजा व्यास, चंद्रेश कुमारी कटोच के खिलाफ भी अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में जुटी है।

आप ने राजस्थान में कांग्रेस-भाजपा के खिलाफ एक मजबूत विकल्प बनकर उभरने का मानस बनाया है। पार्टी नेता गोपाल राय ने बताया कि कुछ सीटों के लिए छानबीन का काम पूरा हो गया है और उम्मीदवारों की घोषणा जल्दी होगी। राय के मुताबिक हमारी कोशिश है कि हम सभी 25 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारें।

जयपुर शहर से परिहार ने मांगा टिकट
जानकारी के अनुसार दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़े राजकुमार परिहार ने जयपुर शहर से लोकसभा सीट से टिकट के लिए इंटरव्यू दिया।

गौरतलब है कि प्रदेश से आप पार्टी से टिकट की चाह में कुल 368 लोगों ने आवेदन किया था। पहले चरण में 240 आवेदक व दूसरे चरण में 86 आवेदकों ने इंटरव्यू दिए।

No comments:

Post a Comment