Wednesday, February 19, 2014

यूपी विधानसभा में हंगामा, माननीयों ने उतारे कपड़े

vidhansabha assembly
यूपी विधानसभा में बुधवार सुबह जमकर हंगामा हुआ। बसपा के विधायक अपने आसन छोड़कर वैल में आ गए, जबकि राष्ट्रीय लोकदल के विधायकों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया।

राज्यपाल बीएल जोशी अपना अभिभाषण पूरा नहीं कर पाए और उन्हें बीच में ही लौटना पड़ा। विधानसभा अध्यक्ष माताप्रसाद पांडेय ने 12.20 तक के लिए सदन स्थगित कर दिया।

दोबारा जब सदन शुरू हुआ, तो हालात सामान्य नहीं थे। अब सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे से शुरू होगी।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लेखानुदान पारित करवाने के लिए आज से शुरू हुए विधानमंडल सत्र के हंगामेदार होने की पहले से आशंका जताई जा रही थी।

भारतीय जनता पार्टी ने तो पहले ही राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया था।

बुधवार सुबह जैसे ही विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई स्वामीप्रसाद मौर्य की अगुवाई में बसपा सदस्य कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पोस्टर-बैनर लेकर वैल में आ गए।

अभिभाषण के बीच में बसपाई नारेबाजी करते रहे। उधर, रालोद के सदस्य सुदेश शर्मा और अमरजीत सिंह ने हद कर दी। वे अर्धनग्न होकर नारेबाजी में शामिल हो गए।

राज्यपाल को अपना अभिभाषण अधूरा छोडऩा पड़ा। बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कानून व्यवस्था की बदहाली और दंगों के लिए अखिलेश सरकार को जिम्मेदार बताते हुए अपने विरोध को जायज ठहराया है।

उन्होंने सपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में सरकार गरीबों और उनके हक पर कब्जा कर रही है।

अवैध खनन जारी है और इससे जुड़ा पैसा मुख्यमंत्री और दूसरे सपा नेताओं के घर पहुंचता है।

वहीं संसदीय कार्यमंत्री आजम खां ने विपक्ष के रवैये का शर्मनाक करार दिया है। उन्होंने बसपा सदस्यों को बेशर्म तक कहा है।

No comments:

Post a Comment