Wednesday, February 19, 2014

विधानसभा में बवाल, MLA ने जड़ा थप्पड़

JKNPP legislators walk-out of J&K Assembly over Refugees issue
बीजेपी और जेकेएनपीपी पार्टी के विधायकों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भारी हंगामा किया और विरोध में विधानसभा से वॉक ऑउट कर दिया।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में रिफ्यूजी के मुद्दे को लेकर भारी हंगामा हुआ। विधानसभा में जमकर नारेबाजी हुई और बीजेपी विधायक अशोक खजूरिया ने इस मुद्दे पर जमकर बवाला काटा और विधानसभा की कार्यवाही को बाधित किया।

इस मुद्दे पर सदस्यों का कहना था कि जम्मू-कश्मीर मे रिफ्यूजी दशकों से अपने हक के लिए लड़ रहे हैं लेकिन सरकार अब तक यह मुद्दा सुलझा नहीं पाई है।

उनका आरोप था कि रिफ्यूजी अब तक अपने अधिकारों और नागरिकता के लिए जूझ रहे हैं। विधायकों ने इस मुद्दे पर प्रश्नकाल के दौरान खूब हंगामा किया।

इसके अलावा दुष्कर्म के आरोप में इस्तीफा दे चुके जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री शबीर खान जैसे ही विधानसभा में दाखिल हुए, एक निर्दलीय विधायक ने इस बात का विरोध किया और विधानसभा से बाहर चले गए।

निर्दलीय विधायक ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक बात है कि जिस मंत्री पर दुष्कर्म का आरोप लगा हो वह विधानसभा में बैठकर सदन की कार्यवाही का हिस्सा बने।

विधानसभा में उठापटक चल ही रही थी कि किसी बात पर एक विधायक ने विधानसभा के एक कर्माचारी को थप्पड़ भी जड़ दिया।

No comments:

Post a Comment