Wednesday, February 19, 2014

हथौड़े से कूच डाला बीवी और बेटी का सिर

husband, in-laws get life imprisonment for hammering wife and daughter to death
बेटे के अपने मां बाप और दो रिश्तेदारों के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी और तीन साल की बेटी की खौफनाक हत्या कर देने का मामला सामना आया है।

दिल्ली के रूपनगर में रहने वाले विनोद कुमार ने साल 2009 में अपने पिता बिमल कुमार, माता बृज बाला, भाई विकास और उसकी पत्नी के साथ मिलकर अपनी 29 साल की पत्नी मनीषा और बेटी दिवांशी का कत्ल कर दिया था।

कत्ल करने के लिए आरोपी ने बार बार अपनी पत्नी और बेटी का सिर हथौड़े से बुरी तरह से कूंच दिया था।

जब बहुत दिनों तक मनीषा और दिवांशी का अता पता नहीं मिला, तो मनीषा के घरवालों ने मामले में पुलिस की मदद जी। पुलिस ने घटना को धारा 302 और 120बी के तहत दर्ज कर लिया था।

जज अमरज्योत भट्टी ने विनोद कुमार समेत बाकी आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

No comments:

Post a Comment