Wednesday, February 19, 2014

जलेबी देने में देरी करने पर मार दी गोली

one person shoot shopkeeper on a small issue
लोगों में सब्र इतना कम होता जा रहा है कि एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति को जलेबी देने में देरी करने पर ही गोली मार दी।

मंदिर मार्ग इलाके में मंगलवार शाम जलेबी देने में देरी करने पर सीएमएस कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड ने दुकान के कर्मचारी को गोली मार दी। गंभीर अवस्था में उसे लेडी हार्डिंग अस्पताल से राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।

नई दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त एसबीएस त्यागी ने बताया कि बीट स्टाफ ने स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया। पुलिस ने उसकी लाइसेंसी पिस्टल जब्त कर ली है।

पुलिस के अनुसार गोल मार्केट में कलेवा नाम से मिठाई की दुकान है। यहां भिंड निवासी सतेंद्र जलेबी तलने का काम करता है। मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे औरंगाबाद (बिहार) निवासी नीरज कुमार अपने साथियों के साथ मिठाई की दुकान पर पहुंचा। उसने जलेबी लेने के लिए पर्ची कटाई।

भीड़ ज्यादा होने की वजह से सतेंद्र को जलेबी देने में देरी हो गई। इस पर नीरज ने सतेंद्र से गाली गलौच की। विरोध करने पर दोनों में हाथापाई हो गई। आरोप है कि इस बीच नीरज ने लाइसेंसी पिस्टल से सतेंद्र के सिर में गोली मार दी। गोली चलते ही दुकान में अफरा-तफरी मच गई थी। नीरज ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया गया।

No comments:

Post a Comment