
सफदरजंग एन्क्लेव थाना पुलिस ने मंगलवार को अपने पेट्रोल पंप में हिस्सेदारी बेचने के नाम पर 3.70 करोड़ रुपये ठगी के आरोप में शहीद आर्मी अफसर की पत्नी तान्या कपूर (50) को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से तान्या को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दक्षिण जिला पुलिस के अनुसार� सेक्टर-41 नोएडा निवासी तान्या के पति सेना में वरिष्ठ पद पर तैनात थे।
वर्ष 1992 में चीन बॉर्डर पर शहीद होने के बाद भारत सरकार ने तान्या को ग्रीन पार्क के अरविंदो रोड पर शहीद कोटे के तहत बीपीसीएल पेट्रोल पंप अलॉट किया था।
बताया गया है कि वर्ष 2012 में तान्या ने लाजपत नगर और सफदरजंग एन्क्लेव में रहने वाले दो लोगों को पेट्रोल पंप के 49 प्रतिशत शेयर बेच दिए थे। आरोप है कि शेयर बेचने के नाम पर तान्या ने लोगों से करोड़ों रुपये लिए थे।
सितंबर, 2013 में रोहिणी निवासी नरेश त्यागी, गुड़गांव निवासी आकाश मिश्रा और रजनीश त्यागी ने करीब 3.70 करोड़ रुपये की ठगी की शिकायत सफदरजंग एन्क्लेव थाने में दर्ज कराई थी।
तफ्तीश के बाद पुलिस ने तान्या को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि तान्या सौदा करने के लिए लोगों को फाइव स्टार होटल में बुलाती थी। और भी कई लोगों ने शिकायत की है।
पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से तान्या को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दक्षिण जिला पुलिस के अनुसार� सेक्टर-41 नोएडा निवासी तान्या के पति सेना में वरिष्ठ पद पर तैनात थे।
वर्ष 1992 में चीन बॉर्डर पर शहीद होने के बाद भारत सरकार ने तान्या को ग्रीन पार्क के अरविंदो रोड पर शहीद कोटे के तहत बीपीसीएल पेट्रोल पंप अलॉट किया था।
बताया गया है कि वर्ष 2012 में तान्या ने लाजपत नगर और सफदरजंग एन्क्लेव में रहने वाले दो लोगों को पेट्रोल पंप के 49 प्रतिशत शेयर बेच दिए थे। आरोप है कि शेयर बेचने के नाम पर तान्या ने लोगों से करोड़ों रुपये लिए थे।
सितंबर, 2013 में रोहिणी निवासी नरेश त्यागी, गुड़गांव निवासी आकाश मिश्रा और रजनीश त्यागी ने करीब 3.70 करोड़ रुपये की ठगी की शिकायत सफदरजंग एन्क्लेव थाने में दर्ज कराई थी।
तफ्तीश के बाद पुलिस ने तान्या को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि तान्या सौदा करने के लिए लोगों को फाइव स्टार होटल में बुलाती थी। और भी कई लोगों ने शिकायत की है।
No comments:
Post a Comment