Wednesday, February 19, 2014

एक्टर सुनील शेट्टी पर 20हजार का जुर्माना

20 thousand fine on actor sunil shetty by court
दिल्ली की एक अदालत ने मानहानि मामले में पेश न होने पर अभिनेता सुनील शेट्टी पर बीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

शेट्टी ने पेशी से छूट मांगी थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था। इसके बाद भी वे पेश नहीं हुए।

यह भी पढ़ें:गडकरी ने केजरीवाल पर मानहानि का मुकदमा दायर किया


कड़कड़डूमा स्थित सीएमएम (शाहदरा) ने शेट्टी के अलावा उनके सहयोगी विनीत ढांडा पर भी दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

अदालत ने जुर्माने की राशि अगली तारीख 31 मार्च को जमा कराने का निर्देश दिया है। पेश मामले के मुताबिक, स्टंट मैन पूरन चौहान ने शेट्टी व ढांडा पर मानहानि का मुकदमा दायर किया है।

पीड़ित के अधिवक्ता रविंद्र के मुताबिक, दोनों ने पूरन पर उनसे हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान मारपीट का आरोप लगाया था और इस बाबत थाना तिलक मार्ग में रिपोर्ट दर्ज होने की बात कही थी।

No comments:

Post a Comment