
नाबालिग के यौन शोषण के मामले में जोधपुर की जेल में बंद आसाराम की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
एक महिला ने सत्र न्यायालय जोधपुर जिला अदालत में पेश होकर आसाराम की आध्यात्मिक पत्नी होने का दावा किया है। हालांकि आसाराम ने संबंधित महिला को पागल करार दिया है।
जानकारी के अनुसार प्रदेश के पावटा क्षेत्र निवासी महिला माणक देवी ने कहा कि उनका आसाराम के साथ पांच साल पहले राजस्थान के लाडनूं में विवाह हुआ था। दोनों ने एक-दूसरे के गले में वरमाला डाली थी। आयोजन पर तीस लाख भी रुपए खर्च हुए थे।
महिला के परिजनों का कहना है कि आसाराम व उसके चेलों ने दूसरी महिलाओं व युवतियों की तरह माणक देवी का भी दिमाग अपने वश में कर रखा है, जिसके चलते वे हमेशा उनका ही गुणगान करती है। महिला जब भी आसाराम के आश्रम पर जाती थी, तो आसाराम से आज्ञा लेकर ही उन्हें घर ला पाते थे।
परिजनों ने यह भी बताया कि यौन शोषण मामले में हाल में जमानत पर छूटे आसाराम के सेवादार शिवा ने कोर्ट परिसर की घटना के बाद उनसे मुलाकात की और माणक देवी को ऐसे बयान देने से रोकने को कहा था। अभी तक इस महिला ने आसाराम के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज नहीं करवाया है।
जेल में बंद आसाराम पर आरोप हैं कि उसने पिछले साल उसके जोधपुर आश्रम में एक नाबालिग का यौन शोषण किया था। इस मामले में आसाराम को अगस्त में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद से वह जोधपुर जेल में बंद है।
एक महिला ने सत्र न्यायालय जोधपुर जिला अदालत में पेश होकर आसाराम की आध्यात्मिक पत्नी होने का दावा किया है। हालांकि आसाराम ने संबंधित महिला को पागल करार दिया है।
जानकारी के अनुसार प्रदेश के पावटा क्षेत्र निवासी महिला माणक देवी ने कहा कि उनका आसाराम के साथ पांच साल पहले राजस्थान के लाडनूं में विवाह हुआ था। दोनों ने एक-दूसरे के गले में वरमाला डाली थी। आयोजन पर तीस लाख भी रुपए खर्च हुए थे।
महिला के परिजनों का कहना है कि आसाराम व उसके चेलों ने दूसरी महिलाओं व युवतियों की तरह माणक देवी का भी दिमाग अपने वश में कर रखा है, जिसके चलते वे हमेशा उनका ही गुणगान करती है। महिला जब भी आसाराम के आश्रम पर जाती थी, तो आसाराम से आज्ञा लेकर ही उन्हें घर ला पाते थे।
परिजनों ने यह भी बताया कि यौन शोषण मामले में हाल में जमानत पर छूटे आसाराम के सेवादार शिवा ने कोर्ट परिसर की घटना के बाद उनसे मुलाकात की और माणक देवी को ऐसे बयान देने से रोकने को कहा था। अभी तक इस महिला ने आसाराम के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज नहीं करवाया है।
जेल में बंद आसाराम पर आरोप हैं कि उसने पिछले साल उसके जोधपुर आश्रम में एक नाबालिग का यौन शोषण किया था। इस मामले में आसाराम को अगस्त में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद से वह जोधपुर जेल में बंद है।
No comments:
Post a Comment