Friday, January 3, 2014

बाबा रामदेव ने बीजेपी को समर्थन देने की रखी शर्त

support narendra modi after assurance on black money says ramdev
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी की राह में नई अड़चन पैदा हो गई है। इस बार यह अड़चन किसी दूसरे ने नहीं बल्कि 'अपनों' ने दी है।

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा, 'मैं और मेरा संगठन भारत स्वाभिमान मंच नरेंद्र मोदी की पीएम दावेदारी का खास शर्त पर ही समर्थन करेगा। इसके लिए मोदी को यह भरोसा दिलाना होगा कि सत्ता में आने के बाद वे विदेश में मौजूद काले धन को भारत लाने की पहल करेंगे।'

पढ़ें, मोदी को विनाशकारी कहने पर बिफरी बीजेपी

रामदेव ने पीटीआई को बताया 'हमारे बीच कई मुद्दे हैं। लेकिन इनमें सबसे अहम है काले धन को विदेश से वापस लाना। यदि ऐसा हो पाता है कि देश के गांवों का बहुत भला हो पाएगा। हर गांव को करोडों रुपए मिलेंगे।'

रामदेव ने कहा कि 'नरेंद्र मोदी बेहद ईमानदार व्यक्ति हैं। ऐसे में मुझे आशा है कि वे जरूर इस काम को पूरा करेंगे। इस बारे में मैं जल्द ही भाजपा नेतृत्व से बात करूंगा।'

No comments:

Post a Comment