Friday, January 3, 2014

12 होगी रियायती गैस सिलेंडरों की संख्या!

Government to consider raising subsidised LPG cylinder quota
गैर रियायती रसोई गैस सिलेंडरों की कीमत में 220 रुपये प्रति सिलेंडर की भारी वृद्धि के एक दिन बाद सरकार रियायती सिलेंडरों की संख्या प्रति परिवार नौ से बढ़ाकर 12 करने पर विचार कर रही है।

केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि कई मुख्यमंत्रियों ने रियायती सिलेंडरों की संख्या नौ से बढ़ाकर 12 करने की मांग की है। साल के अंदर नौ से अधिक सिलेंडर खर्च करने पर उपभोक्ताओं को बाकी के सिलेंडरों पर कोई रियायत यानी सब्सिडी नहीं मिलती है।

क्‍या वापस होंगे गैस सिलेंडर के बढ़े दाम?

दिल्ली में गैर रियायती एक सिलेंडर की कीमत 1241 रुपए हो गई है जो रियायती सिलेंडर की कीमत से करीब तीन गुना है। गैर रियायती सिलेंडरों की कीमत में वृद्धि को भी वापस लेने की मांग की जा रही है।

चिदंबरम ने कहा कि उन्हें इस बारे में ठीक से पता नहीं है कि पेट्रोलियम मंत्रालय ने गैर रियायती सिलेंडरों की कीमत में बढ़ोतरी को लागू कर दिया है या नहीं। वे दोनों प्रस्तावों पर विचार करेंगे।

सरकार ने सब्सिडी के बोझ को कम करने के लिए सितंबर 2012 में रियायती रसोई गैस सिलेंडरों की संख्या छह तय की थी। इस कोटे को जनवरी 2013 में बढ़ाकर नौ कर दिया गया।

No comments:

Post a Comment