Thursday, February 6, 2014

गहलोत ने बेटे को टिकट दिलाने के लिए लगाई ताकत

rajasthan dinastias issue in coming lok sabha elections
राजस्थान विधानसभा के टिकट वितरण पर वंशवाद का उठा मुद्दा थमा ही था कि राजस्थान में लोकसभा चुनावों को लेकर टिकट वितरण में फिर से वंशवाद जोर पकड़ रहा है।

सूत्रों के अनुसार भाजपा से हार के बाद मुख्यमंत्री पद से हटे अशोक गहलोत के बेटे को वैभव गहलोत को कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए टिकट देने की तैयारी कर रही है।

वैभव का नाम जालौर के लिए तैयार किए गए पैनल में रखा गया है।

कांग्रेस ने प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में मौजूदा सांसदों व लोगों की राय के फॉर्मूले से प्रत्याशी चुने जाने वाली दो सीटों को छोड़ चार सीटों के लिए पैनल तैयार किए गए।

सूत्रों के अनुसार वैभव का नाम जालौर के लिए तैयार किए गए पैनल में है और इस सीट से के.सी. विश्नोई सहित दो नाम और हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट का नाम सवाईमाधोपुर सीट से चल रहा है।

केंद्रीय वित्तराज्य मंत्री नमोनारायण मीणा सवाईमाधोपुर की जगह अब दौसा से चुनाव लड़ सकते हैं। दौसा सीट से दूसरा नाम पूर्व सांसद मूलचंद मीणा का बताया जा रहा है।

चूरू से मकबूल मंडेलिया और रतनलाल और झालावाड़ से अकेले प्रमोद भाया का नाम पैनल में बताया गया है।

No comments:

Post a Comment