Thursday, February 6, 2014

LIVE: न्यूजीलैंड तीन सौ के करीब

test match between India and New Zealand
भारत और न्यूजीलैड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में खेला जा रहा है जिसमें मेजबान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी, लेकिन दो शतकों के दम पर वह संभल गई है।

समाचार लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने चार विकेट पर 283 रन बना लिए हैं। कप्तान ब्रेंडन मैकुलम (127) और कोरी एंडरसन (14) क्रीज पर हैं। केन विलियम्‍सन (113) और मैकुलम ने चौथे विकेट के लिए महज 51 ओवर में 222 रनों की साझेदारी कर डाली।

केन विलियम्‍सन को जहीर खान ने आउट किया। विलियम्‍सन ने भारत के खिलाफ लगातार छठे मैच में पचास से ज्यादा की पारी खेली जिसमें यह उनका पहली शतकीय पारी है। विलियम्‍सन ने 113 रनों की अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के भी लगाए।

इससे पहले टॉस जीतकर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने न्यूजीलैंड को पहले बल्‍लेबाजी का न्योता दिया और इस फैसले को गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए भारत को शानदार शुरुआत भी दिलाई।

भारतीय गेंदबाजों ने महज 30 रन के अंदर तीन विकेट झटक लिए। इशांत शर्मा ने दो और जहीर खान ने एक सफलता हासिल की।

इशांत ने कीवी टीम को पहला झटका 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर दिया जब हैमिश रदरफोर्ड (6) अजिंक्य रहाणे को कैच थमा बैठे।

इसके बाद जहीर ने पीटर फुल्‍टन (13) को और इशांत ने रॉस टेलर (3) को पवेलियन की राह दिखाई थी।

भारत कोई टेस्ट नहीं गंवाया
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड के उसी ईडन पार्क पर खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया ने कोई टेस्ट नहीं गंवाया है।

न्यूजीलैंड की जमीन पर भारत ने जो पांच टेस्ट जीते हैं उनमें से दो बार उसे इसी मैदान पर जीत नसीब हुई है। टीम इंडिया ने ईडन पार्क में चार टेस्ट खेले हैं जिनमें से दो जीते हैं जबकि दो ड्रॉ रहे।

टीम इंडिया ने 1968 में न्यूजीलैंड को 272 रन से और 1976 में आठ विकेट से शिकस्त दी थी। 1981 और 1990 में दोनों टीमों के बीच यहां खेले गए टेस्ट ड्रॉ रहे थे। यानी दोनों टीमें 24 साल बाद इस मैदान में आमने-सामने होंगी।

No comments:

Post a Comment