Thursday, February 6, 2014

जंतर-मंतर पर AAPनेताओं का धरना

aap strated dharna at jantar mantar
दिल्ली आम आदमी पार्टी (आप) ने युगांडा की युवतियों को देह व्यापार में धकेलने और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को जंतर-मंतर पर धरना दिया।

करीब चार सौ कार्यकर्ताओं, कुछ विधायकों और कानून मंत्री सोमनाथ भारती की मौजूदगी में पार्टी नेता संजय सिंह ने कांग्रेस, भाजपा और दिल्ली पुलिस पर जमकर निशाना साधा।

इस दौरान 'आप'ने खिड़की एक्सटेंशन में कानून मंत्री की कार्रवाई को सही साबित करने की भी कोशिश की। संजय सिंह ने कहा कि छह महीने से खिड़की एक्सटेंशन के लोग पुलिस से सेक्स व ड्रग्स रैकेट के खिलाफ शिकायत कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।

कानून मंत्री ने जब मामले में दखल देने की कोशिश की तो उल्टा उनके और पार्टी के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया। उन्होंने कहा कि युगांडा की तीन युवतियों ने अब रैकेट के खिलाफ अपना बयान दर्ज कराया है। पुलिस का बताना चाहिए कि वह इस पर क्या कार्रवाई कर रही है।

उन्होंने नरेंद्र मोदी व अरुण जेटली पर भी निशाना साधा और भाजपा के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मामले गिनाए।

संजय सिंह ने भाजपा को चेतावनी दी कि अगर किसी को दिल्ली सरकार की जन प्रतिबद्धता पर कोई शक है तो रामलीला मैदान में एक बैठक बुलाई जाए। इसमें एक ओर अरविंद केजरीवाल और दूसरी ओर तीन राज्यों के भाजपा के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री होंगे। बैठक में पता चल जाएगा कि किस सरकार ने कितना काम किया है।

संजय सिंह ने कहा, 'कांग्रेस कहती है कि हमें सरकार चलाना नहीं आता, लेकिन हमें ऐसी सरकार चलानी भी नहीं है, जिसमें टूजी, थ्रीजी और कोयला घोटाला हुआ हो।'

आप के प्रवक्ता दिलीप पांडेय ने कहा कि यह खराब बात है कि भारत आने वाले विदेशी नागरिकों के साथ ऐसा हो रहा है। इसलिए पार्टी ने इस पर फौरन कार्रवाई की मांग की है। वहीं, आशुतोष ने सेक्स और ड्रग्स रैकेट के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि मामला उसी इलाके का है, जिसके लिए कानून मंत्री ने संघर्ष किया था।

No comments:

Post a Comment