Thursday, February 6, 2014

CBI से मिली अमित शाह को 'संजीवनी'

ishrat case amit shah not named cbi charge sheet
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के करीबी अमित शाह को बड़ी राहत मिली है।

इशरत जहां मुठभेड़ मामले में सीबीआई की अतिरिक्त चार्जशीट में अमित शाह का नाम नहीं है। इस चार्जशीट में सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राजेंद्र कुमार और अन्य तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है।

इशरत जहां एनकाउंटर के समय अमित शाह गुजरात के गृह राज्य मंत्री थे और माना जा रहा था कि इस मामले में उनकी भी भूमिका है।

यहां तक कि गुजरात क्राइम ब्रांच के तत्कालीन डीसीपी डीजी वंजारा ने भी शाह की भागीदारी के संकेत दिए थे।

चार अधिकारी जेल में
इस मामले में गुजरात पुलिस के नौ अधिकारियों को पहले ही आरोपी बनाया जा चुका है। आईपीएस अधिकारी डी जी बंजारा सहित चार अधिकारी इसी आरोप में जेल में हैं।

वहीं इशरत मामले में अमित शाह को आरोपी बनाने या नहीं बनाए जाने को लेकर गृह मंत्रालय और सीबीआई के बीच खींचतान चली थी।

अमित शाह नरेंद्र मोदी के खासमखास माने जाते हैं। फिलहाल शाह भाजपा के उत्तर प्रदेश प्रभारी हैं।

No comments:

Post a Comment