Thursday, February 6, 2014

मोहब्बत करने गए पार्क, प्रेमी ने प्रेमिका की गर्दन उड़ाई

delhi boyfriend killed girlfriend in ghaziabad park
वैलेंटाइन डे से एक सप्ताह पहले एक प्रेमी जोड़ा एक पार्क में घूमने आया। दोनों के बीच बातचीत चल रही थी कि उसी दौरान किसी बात पर तकरार हो गई।

बात इस कदर बढ़ गई कि प्रेमी ने प्रेमिका की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। पार्क में मौजूद लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह बाइक छोड़कर भागने लगा। एक युवक ने उसे पकड़ भी लिया था, मगर वह उस पर चाकू से वार कर भाग निकला।

प्रेमी-प्रेमिका ने एक दूसरे का ही ‌किया कत्‍ल!

पुलिस ने उसकी बाइक कब्जे में ले ली है। घटना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की है।

एसपी देहात जगदीश शर्मा ने बताया कि मृतका दिल्ली के कोटला मुबारकपुर की रहने वाली थी और नोएडा की निजी कंपनी में नौकरी करती थी। लोनी की ट्रॉनिका सिटी स्थित सेंट्रल पार्क में आई थी।

बेटे निकले हैवानः मां को मारा और कच्चा खा गए

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे लड़की की चीखने की आवाज सुनकर वे दौड़े तो युवक चाकू लहराता हुआ भागने लगा। पार्क में घूम रहे एक युवक ने उसे पकड़ लिया था, मगर वह उसे भी चाकू मारकर भाग निकला। युवती की मौके पर ही मौत हो गई।

उसके परिजनों को सूचना दे दी गई। वह आरोपी को जानते हैं और उसके खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करांगे।

No comments:

Post a Comment