Thursday, February 6, 2014

रेप, एसिड अटैक महिलाओं का फ्री इलाज

rape and acid attack women get free medical service in delhi
अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने रेप और एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं के लिए फ्री मेडिकल सेवा देने का निर्देश जारी किया है।

आम आदमी पार्टी के आधिकारिक फेसबुक पेज पर जारी की गई इस जानकारी के अनुसार दिल्ली के सारे सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को एसिड हमले और बलात्कार की शिकार महिलाओं के लिए तुरंत और मुफ्त चिकित्सा सेवा प्रदान करने को कहा गया है।

इससे पहले भी दिल्ली की सरकार अपने फेसबुक पेज पर ही ऐसी जानकारियां शेयर करती रही हैं। शीला दीक्षित पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश हो या फिर वीरान पड़ी बसों को रैना बसेरा बनाने का फैसला, सरकार अपने कुछ फैसले अपनी पार्टी के फेसबुक पेज जारी कर लोगों को सूचना देती है।

हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने एसिड बेचने को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। इसके बावजूद इस तरीके की घटना दिल्ली में रूक नहीं रही है।

No comments:

Post a Comment