
आंध्र प्रदेश में एक हॉस्टल के वार्डन द्वारा दो स्कूली छात्राओं के हाथों को जलाने का मामला सामने आया है।
नंदीगामा ग्रामीण के सर्किल इंस्पेक्टर रामा कुमार ने कहा कि कृष्णा जिले के केसरा गांव स्थित मिशनरी स्कूल में दो बहनें कक्षा दो और तीन में पढ़ती हैं। बहनें स्कूल के हास्टल में ही रहती हैं।
दोनों बहनों को एक अन्य छात्र की मिठाई और पैसे चुराने की शिकायत पर पहले तो टीचर ने जमकर पीटा और वार्डन को घटना की जानकारी दी।
बाद में वार्डन ने जलती छड़ी से बच्चियों के हाथ जला दिए। पुलिस ने बताया कि वार्डन और टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
नंदीगामा ग्रामीण के सर्किल इंस्पेक्टर रामा कुमार ने कहा कि कृष्णा जिले के केसरा गांव स्थित मिशनरी स्कूल में दो बहनें कक्षा दो और तीन में पढ़ती हैं। बहनें स्कूल के हास्टल में ही रहती हैं।
दोनों बहनों को एक अन्य छात्र की मिठाई और पैसे चुराने की शिकायत पर पहले तो टीचर ने जमकर पीटा और वार्डन को घटना की जानकारी दी।
बाद में वार्डन ने जलती छड़ी से बच्चियों के हाथ जला दिए। पुलिस ने बताया कि वार्डन और टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
No comments:
Post a Comment