Thursday, January 16, 2014

ट्यूशन में प्रोफेसर ने की घ‌िनौनी हरकत

Professor molest college student
एक रिटायर्ड प्रोफेसर ने शिक्षक के पेशे की गरिमा को तार-तार कर दिया। उसने ट्यूशन पढ़ने आई छात्रा के साथ छेड़खानी कर दी। छात्रा किसी तरह उसके चंगुल से छूटी और परिजनों को आपबीती सुनाई।

छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने रिटा. प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया, हालांकि आरोपी को कोर्ट से जमानत मिल गई। �

कोतवाली क्षेत्रांतर्गत चमन गली निवासी डॉ. एमपी अग्रवाल सरस्वती डिग्री कॉलेज के रिटायर्ड प्रोफेसर हैं। वह तीन साल पहले सेवानिवृत्त हुए। अभी भी काफी छात्र-छात्राएं उनसे ट्यूशन पढ़ने के लिए आते हैं।

सासनी कस्बे की मूल निवासी बीएससी फाइनल वर्ष की एक छात्रा भी पूरे बैच के साथ उनसे ट्यूशन पढ़ती थी। हालांकि वह शहर में ही अपने मामा के यहां रहकर पढ़ रही है। सुबह यह छात्रा जरा जल्दी प्राध्यापक के घर पहुंच गई और बैच के अन्य विद्यार्थी वहां नहीं आ गए।

आरोप है कि छात्रा को अकेले देख प्रोफेसर ने उसके साथ छेड़खानी की। अश्लील भाषा में बातचीत की और बदनीयती जाहिर की। इस पर यह छात्रा जैसे-तैसे वहां से बाहर आ गई और अपने परिजनों को सूचित कर दिया।

इस पर उसके परिजन वहां पहुंच गए और पुलिस को इस घटना से अवगत करा दिया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और प्रोफेसर को पकड़कर थाने ले आई।

वहां छात्रा की मां रिटायर्ड प्रोफेसर पर हमलावर हो गई, उसे जैसे-तैसे लोगों ने संभाला। इस दौरान वहां हंगामा भी खड़ा हो गया। छात्रा ने रिटा. प्रोफेसर के खिलाफ थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया और वहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।

इस मामले में आरोपी शिक्षक का कहना है कि उक्त छात्रा से उन्होंने ट्यूशन की फीस मांगी थी और ऐसा लगता है कि उसने इसी वजह से यह आरोप लगाए हैं। उन्होंने किसी तरह की कोई अश्लील हरकत नहीं की।

No comments:

Post a Comment