Thursday, January 16, 2014

द‌िनदहाड़े सपा नेता को दौड़ाकर गोलियों से भूना

Samajwadi party leader murdered in barabanki
मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिला महासचिव अरविंद यादव (26) की शहर कोतवाली के बंकी क्षेत्र में बुधवार दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई।

हत्या के बाद आक्रोशित सैकड़ों सपाइयों व समर्थकों ने हाईवे पर ट्रैफिक जाम कर दिया और कई बसों में तोड़-फोड़ की।� प्रदर्शनकारी सीओ, कोतवाल व चौकी इंचार्ज के निलंबन की मांग पर अडे़ थे।

बताया जा रहा है कि होर्डिंग फाड़ने को लेकर कुछ दिन पूर्व अरविंद का कुछ लोगों से विवाद हुआ था। समर्थकों का कहना है कि पुलिस से इसकी शिकायत भी की गई लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की।

दक्षिण टोला बंकी निवासी अरविंद यादव बुधवार को अपने चचेरे भाई अंशू व प्रदीप यादव के साथ बाइक से जिला कारागार में किसी से मिलकर घर लौट रहे थे।

दोपहर करीब ढाई बजे उत्तर टोला बंकी कस्बे में सामने से आ रहे छह लोगों ने इन तीनों पर तमंचों से गोलियां बरसानी शुरू कर दी।

अंशू और प्रदीप गलियों में घुसकर घरों में जा छिपे पर हमलावरों ने अरविंद को दौड़ाकर उसके सीने व सिर पर तीन गोलियां मारी और फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गई।

लहूलुहान अरविंद को उसके दोस्तों व परिवारजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पहुंचे एएसपी डॉ. ओपी सिंह, शहर कोतवाल संतोष सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। एहतियात के तौर पर कई थानों की पुलिस भी तैनात कर दी गई।

शाम साढे़ पांच बजे आक्रोशित सैकड़ों सपा कार्यकर्ता पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते हुए देवां तिराहे पर फैजाबाद-लखनऊ हाईवे जाम कर दिया।

उन्होंने परिवहन निगम व अन्य बसों में जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों के बीच सदर विधायक धर्मराज यादव व सपा जिलाध्यक्ष मौलाना मेराज अहमद भी पहुंचे।

कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन पर नाकामी व मनमानी का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई कराने का इन पर भी दबाव बनाया।

रंज‌िश में हुई हत्या
घटना के वक्त साथ रहे अंशू व प्रदीप ने बंकी के रीशू जायसवाल, पंकज, शशिकांत, मनोज समेत छह लोगों पर इस वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है। मृतक के भाई पुरुषोत्तम यादव ने भी इन्हीं पर आरोप लगाया है।

होर्डिंग्स लगाने को लेकर हुआ व‌िवाद
31 दिसंबर 2013 को अरविंद यादव व रीशू जायसवाल के बीच होर्डिंग्स लगाने को लेकर विवाद हुआ था। तब अरविंद ने रीशू पर बांके से हमला किया था।

इस मामले में कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की थी। सपा नेता की हत्या के पीछे इसी रंजिश के होने की बात कही जा रही है।

सपा नेता पर दर्ज थे 19 मुकदमे
मृतक अरविंद यादव के खिलाफ लखनऊ के गोमतीनगर, गाजीपुर व कोतवाली बाराबंकी में 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें प्राण घातक हमले से लेकर एनडीपीएस एक्ट व लूट आदि के मामले शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment