Thursday, January 16, 2014

भारत पूछेगा, पोलियो ड्रॉप लिया क्या?

india asked have you took polio drop
अगले महीने से भारत आने की इच्छा रखने वाले पाकिस्तान के नागरिकों की परेशानी बढ़ जाएगी।

दरअसल भारत ने फैसला किया है कि वह पाकिस्तान के उन्हीं लोगों को अपने देश आने का वीजा देगा, जिसने आवेदन करने के छह महीने के अंदर पोलियो ड्रॉप लिया हो। वीजा का आवेदन करने वाले बच्चों और बड़ों को भी बीते छह महीने में पोलियो ड्रॉप लेने का प्रमाण पत्र पेश करना होगा।

दरअसल यह फैसला पोलियो मुक्त हो चुके भारत ने पड़ोसी देश से नए वायरस के प्रवेश पर रोक लगाने के साथ ही आतंकी संगठन तालिबान के खिलाफ अभियान चलाने के लिए लिया है। भारत ने अफगानिस्तान और नाइजीरिया के लिए भी इसी तरह का फैसला किया है।

तालिबान द्वारा पोलियो ड्रॉप को इस्लाम विरोधी करार दिए जाने के कारण पाकिस्तान में लोग अपने बच्चों को पोलियो ड्रॉप नहीं पिलाते।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक वीजा नियमों में पोलियो ड्रॉप लेना पहले ही अनिवार्य कर दिया गया है। यह नियम आगामी एक फरवरी से लागू हो जाएगा। यह नियम बच्चों पर ही नहीं बल्कि बड़ों पर भी लागू होगा।

इतना ही नहीं पाकिस्तान की जेल से रिहा हो कर आने वाले भारतीयों को भी देश में प्रवेश करने से पहले पोलियो ड्रॉप अनिवार्य रूप से पीना होगा।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक वीजा पाने की इस नई शर्त के बारे में तीनों देशों को बीते साल अक्टूबर महीने में भी अवगत करा दिया गया था। अब नए साल में इन देशों को पोलियो ड्रॉप पीना अनिवार्य किए जाने की शर्त की फिर से याद दिला दी गई है।

No comments:

Post a Comment