Thursday, January 16, 2014

अब दिखेगा छोटा भीम का बड़ा कमाल

cartoon chhota bheem
बच्चों के बीच चर्चित किरदार भीम अब देश में सुरक्षित राइडिंग के गुर सिखाएगा। होंडा मोटर साइकिल और स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने मंगलवार को सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए छोटा भीम के साथ हाथ मिलाया।

होटल ललित में होंडा के छोटा भीम के साथ करार के वक्त छोटा भीम का मस्कट आया और उसने बच्चों के साथ मस्ती की। सड़क सुरक्षा और सुरक्षित राइडिंग का यह अभियान जल्द 11 शहरों में शुरू किया जाएगा।

इनमें ग्रेटर नोएडा, लखनऊ, जयपुर, इंदौर, भुवनेश्वर, अहमदाबाद, चेन्नई, नागपुर आदि शामिल हैं।

मौजूद होंडा कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ कीटा मुरामात्सु ने कहा कि छोटा भीम न केवल बच्चों में बल्कि अभिभावकों में भी लोकप्रिय है, ऐसे में राइडिंग संबंधी संदेश को लोगों तक पहुंचाने में यह सक्षम होगा।

No comments:

Post a Comment