Sunday, January 12, 2014

जयपुर: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार

sex racket busted in jaipur
जयपुर पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। ये रैकेट एक स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था। पुलिस ने इस मामले में कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

अब पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि और कितने लोग इस गिरोह में शामिल थे। पकड़े गए लोगों में चार लड़के और चार लड़कियां शामिल हैं।

मामला जयपुर के अशोक नगर थाना इलाके का है। पुलिस को पता चला था कि इस स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा है।

पुलिस ने एक फर्जी ग्राहक को स्पा सेंटर में भेजा, सौदा तय होने पर उसने पुलिस को सिग्नल दिया और फिर पुलिस ने छापा मार दिया।

छापे में पुलिस को कई आपत्तिजनक चीजें मिलीं। पुलिस ने तमाम चीजों को कब्जे में लिया और युवक-युवतियों को गिरफ्तार कर लिया।

जांच जारी है, अब देखने वाली बात ये होगी कि इस केस के तार कहां कहां तक फैले हैं और पुलिस इनकी जड़ में कैसे जाएगी?

No comments:

Post a Comment