Sunday, January 12, 2014

सरकारी नौकरी का मौका, करें आवेदन

Recruitment of Engineers in NHPC
एनएचपीसी लिमिटेड में इंजीनियर के 180 पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है।

इन पदों में ट्रेनी इंजीनियर (सिविल) के 25 पद, ट्रेनी इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के 130 पद, ट्रेनी इंजीनियर (मैकेनिकल) के 25 पद शामिल हैं।

इन पदों के लिए वेतनमान के तौर पर 20600-3%-46500 निर्धारित है।

इन पदों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित है।

इन पदों के लिए गेट-2014 में मैरिट के आधार पर एनएचपीसी के साथ पंजीकृत उम्मीदवारों में से उम्मीदवारों को अल्पसूचीबद्ध किया जाएगा और अनंतिम रूप से अनंतिम आ‌धार पर नियुक्ति का प्रस्ताव किया जाएगा।

इन पदों के लिए गेट परीक्षा के लिए पंजीकरण ऑनलाइन किया जाएगा। पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 21 जनवरी, 2014 निर्धारित है।

आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर उसे निर्धारित स्‍थान पर हस्ताक्षरित कर गेट पंजीकरण संख्या के साथ लिफाफ के ऊपर पद नाम व श्रेणी, विज्ञापन संख्या और गेट पंजीकरण संख्या लिखकर साधारण डाक से "पोस्ट बॉक्स नं. 364, अमर नगर डाकघर, फरीदाबाद-121003 (हरियाणा)" के पते पर भेजें।

आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी, 2014 निर्धा‌रित है। आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एन एच पी सी की वेबसाइट http://www.nhpcindia.com/career-hin.htm पर लॉग ऑन करें।

No comments:

Post a Comment