
रियासत में दशकों तक कानूनन वैध बना रहा देह व्यापार अवैध हो जाने के बाद भी अगर आपको किराये के सेक्स पार्टनर की तलाश है, तो अभी भी टोटा नहीं है। फेसबुक और इंटरनेट की तमाम साइटों पर इस बाबत आमंत्रण देने वाले लड़के-लड़कियों की भरमार है।
ज्यादातर लड़कियां अपनी फीस के बारे में खामोश हैं, जबकि लड़कों ने हजार रुपये प्रति घंटे से लेकर पांच हजार रुपये प्रति घंटे का रेट बताया है। जब हमने इन साइटों को खंगाला तो नतीजे हैरान करने वाले थे। इनमें अनेक युवक-युवतियों ने तो अपनी प्रोफाइल में फोटो और फोन नंबर तक दे रखे हैं।
मंदिरों के शहर का यह मिजाज चौंकाता है, डराता है और आशंकित भी करता है। यह यकीन करना मुश्किल है कि इनमें से ज्यादातर लोगों ने अपने असली फोटो और नंबर दिए होंगे। ऐसे में पिछले कुछ महीनों के दरमियान विभिन्न महानगरों के वे वाकये याद आते हैं, जिनमें प्रणय निवेदन ठुकराए जाने से खिसियाए कुछ लड़कों ने उस लड़की के फोटो और फोन नंबर के साथ इस तरह की प्रोफाइल नेट पर अपलोड कर दी थी। बहुत मुमकिन है कि जम्मू में भी कुछेक के साथ ऐसा हो रहा हो। पुलिस का साइबर क्राइम महकमा इन प्रोफाइलों को टटोलकर हरकत में आए तो बहुत विस्मयकारी नतीजे सामने आ सकते हैं।
फेसबुक पर जम्मू कॉल गर्ल्स एंड बॉयज, जम्मू हॉट गर्ल्स एंड चैट, जम्मू एस्कार्ट्स जैसी प्रोफाइल में अपनी खूबियां और दाम बताकर आमंत्रण देने वाले कई लोग उपलब्ध हैं। यही हाल कुछ वेबसाइट्स का है। शहर में हुए तमाम सीडी स्कैंडल्स को लोग भूले नहीं हैं।
ऐसे ही एक स्कैंडल में फंस चुकी पूर्व मिस जम्मू को भारी जलालत झेलनी पड़ी, इसके बाद भी पुलिस उसे कसूरवार साबित नहीं कर सकी थी। कश्मीर के सेक्स कांड ने अनेक राजनेताओं और नौकरशाहों को अपनी चपेट में ले लिया था। स्थानीय सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी एक युवती दिल्ली में देह व्यापार के आरोप में पकड़ी जा चुकी है।
ऐसे में साइबर लहरों पर तैर रहे इन आमंत्रणों की पड़ताल बहुत जरूरी है। ये सच्चे हैं, तब भी अपराध हैं और अगर शरारतन किसी शरीफ युवक या युवती की प्रोफाइल अपलोड की गई है, तब तो और भी गंभीर अपराध है। इसके नतीजे घातक हो सकते हैं। ऐसी हरकतें किसी बेकसूर की जलालत का सबब बन सकती हैं।
इस बारे में एसपी क्राइम रश्मि वजीर का कहना है कि फिलहाल ऐसी कोई शिकायत उनके पास नहीं आई है। अगर शिकायत मिलेगी तो मामला अवश्य दर्ज किया जाएगा। अलबत्ता उन्होंने पूरी स्थिति का अध्ययन करने का आश्वासन अवश्य दिया।
ज्यादातर लड़कियां अपनी फीस के बारे में खामोश हैं, जबकि लड़कों ने हजार रुपये प्रति घंटे से लेकर पांच हजार रुपये प्रति घंटे का रेट बताया है। जब हमने इन साइटों को खंगाला तो नतीजे हैरान करने वाले थे। इनमें अनेक युवक-युवतियों ने तो अपनी प्रोफाइल में फोटो और फोन नंबर तक दे रखे हैं।
मंदिरों के शहर का यह मिजाज चौंकाता है, डराता है और आशंकित भी करता है। यह यकीन करना मुश्किल है कि इनमें से ज्यादातर लोगों ने अपने असली फोटो और नंबर दिए होंगे। ऐसे में पिछले कुछ महीनों के दरमियान विभिन्न महानगरों के वे वाकये याद आते हैं, जिनमें प्रणय निवेदन ठुकराए जाने से खिसियाए कुछ लड़कों ने उस लड़की के फोटो और फोन नंबर के साथ इस तरह की प्रोफाइल नेट पर अपलोड कर दी थी। बहुत मुमकिन है कि जम्मू में भी कुछेक के साथ ऐसा हो रहा हो। पुलिस का साइबर क्राइम महकमा इन प्रोफाइलों को टटोलकर हरकत में आए तो बहुत विस्मयकारी नतीजे सामने आ सकते हैं।
फेसबुक पर जम्मू कॉल गर्ल्स एंड बॉयज, जम्मू हॉट गर्ल्स एंड चैट, जम्मू एस्कार्ट्स जैसी प्रोफाइल में अपनी खूबियां और दाम बताकर आमंत्रण देने वाले कई लोग उपलब्ध हैं। यही हाल कुछ वेबसाइट्स का है। शहर में हुए तमाम सीडी स्कैंडल्स को लोग भूले नहीं हैं।
ऐसे ही एक स्कैंडल में फंस चुकी पूर्व मिस जम्मू को भारी जलालत झेलनी पड़ी, इसके बाद भी पुलिस उसे कसूरवार साबित नहीं कर सकी थी। कश्मीर के सेक्स कांड ने अनेक राजनेताओं और नौकरशाहों को अपनी चपेट में ले लिया था। स्थानीय सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी एक युवती दिल्ली में देह व्यापार के आरोप में पकड़ी जा चुकी है।
ऐसे में साइबर लहरों पर तैर रहे इन आमंत्रणों की पड़ताल बहुत जरूरी है। ये सच्चे हैं, तब भी अपराध हैं और अगर शरारतन किसी शरीफ युवक या युवती की प्रोफाइल अपलोड की गई है, तब तो और भी गंभीर अपराध है। इसके नतीजे घातक हो सकते हैं। ऐसी हरकतें किसी बेकसूर की जलालत का सबब बन सकती हैं।
इस बारे में एसपी क्राइम रश्मि वजीर का कहना है कि फिलहाल ऐसी कोई शिकायत उनके पास नहीं आई है। अगर शिकायत मिलेगी तो मामला अवश्य दर्ज किया जाएगा। अलबत्ता उन्होंने पूरी स्थिति का अध्ययन करने का आश्वासन अवश्य दिया।
No comments:
Post a Comment