Friday, February 7, 2014

तालिबान ने पकड़ा GPS लगा अमेर‌िकी कुत्ता

Taliban arrest american dog in afganistan
अफगानिस्तान में तालिबान ने अमेर‌िकी फौज का एक कुत्ता पकड़ने का दावा किया है। तालिबान का कहना है कि यह कुत्ता बीते साल दिसम्बर में पूर्वी अफगानिस्तान में लड़ाई के दौरान पकड़ में आया था।

तालिबान ने इस कुत्ते का फ़ुटेज भी जारी किया है जिसमें उसे 'कर्नल' कहकर पुकारा जा रहा है।

चरमपंथी संगठन का कहना है कि इस कुत्ते में एक जीपीएस ट्रेकिंग डिवाइस लगा हुआ था। साथ ही एक टॉर्च और छोटा सा कैमरा भी था। अमेर‌िकी अधिकारियों का कहना है कि वह तालिबान के इस दावे की पड़ताल कर रहे हैं।

संवाददाताओं के मुताबिक़ यह पूरा वाकया अमेर‌िकी फौज को शर्मसार करने वाला हो सकता है।

काबुल स्थित बीबीसी संवाददाता डेविड लॉयन का कहना है कि यह कुत्ता आकार में छोटा है, उसका रंग लाल-भूरा सा है और फ़ुटेज बनाने के लिए उसकी कैमरामेन के सामने परेड कराई गई है।

कुत्ते और हथियार
बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस कुत्ते को बीते साल दिसम्बर में पूर्वी अफगानिस्तान के लाघमान इलाक़े में रात के वक़्त एक कार्रवाई के दौरान पकड़ा गया था।

तालिबान ने इस कुत्ते के अलावा उन हथियारों को भी दिखाया है जिनका इस्तेमाल आमतौर पर अमेर‌िकी फौज करती है।

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि स्थानीय मीडिया में कुछ हफ़्ते पहले आई ख़बरों में कहा गया था कि तालिबान के एक वरिष्ठ कमांडर को एक 'विदेशी कुत्ते' के साथ देखा गया।

लेकिन यह पहला मौका है जब यह कुत्ता वीडियो में नज़र आया है।

अफगानिस्तान में तैनात गठबंधन बल विदेशी नस्ल के कुत्तों, ख़ासतौर पर जर्मन शेफर्ड, लेब्राडोर या स्पेनियल कुत्तों का इस्तेमाल करते रहे हैं।

No comments:

Post a Comment