Friday, February 7, 2014

UP: ट्रेन से टकराई बोलेरो, सात की मौत

train accident in bilaspur
यूपी के रामपुर जिले के ‌बिलासपुर ‌थाना क्षेत्र में मानव र‌हित रेलवे क्रॉसिंग पर एक बोलेरो उत्तराखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से टकरा गई।

चार लोग बेहद गंभीर रूप से घायल
शुक्रवार की सुबह हुई इस दुर्घटना में सात लोगों के मरने की खबर है। इसके साथ ही चार लोग बेहद गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

ये सभी एक ही परिवार के थे और सितारगंज में एक बारात में ‌शामिल होने जा रहे थे। सभी रामपुर के रहने वाले हैं। फिलहाल, सभी घायलों को रुद्रपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में बोलेरो का ड्राइवर भी शामिल है।

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


No comments:

Post a Comment