Friday, February 7, 2014

तंत्र के चक्कर में बच्चे को मारा, सिर और धड़ अलग-अलग

8 years old boy killed in lakhimpur kheri district
एक किसान के आठ साल के बच्चे की गला काटकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने उसका सिर और धड़ खेत में फेंक दिया। सुबह परिवार वालों को उसका धड़ और सिर खेत में मिला।

परिवार और पुलिस के मुताबिक, बच्चे के सिर के बाल कुछ-कुछ जगह छिले हैं, जिससे तंत्र-मंत्र के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने किसान के खेत में काम करने वाले मजदूर को गिरफ्तार कर उसके एक अन्य साथी को हिरासत में लिया है।

हैवानों की सेनाः विचलित कर सकती हैं ये तस्वीरें

इस वारदात से गांव में तनाव का माहौल है। यह घटना उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की है।

'खेत में गया और लौटा ही नहीं'
ग्राम अबगांवा निवासी दिनेश ने खेत में पतावर काटने के लिए गांव के ही रामसागर को लगाया था। बुधवार को रामसागर खेत में पतावर काट रहा था। दिनेश गैस लेने हरगांव गए थे। दिनेश की पत्नी ने इकलौते बेटे सुमित उर्फ पिंटू को रामसागर को बिस्कुट-पानी देने के लिए भेज दिया। वहां जाने के बाद सुमित वापस नहीं लौटा।

बेटे निकले हैवानः मां को मारा और कच्चा खा गए

रामसागर से जब परिवार वालों ने शाम को बात की तो उसने उसके खेत पर नहीं पहुंचने की बात कही। पूरी रात परिवार वाले उसे खोजते रहे। सुबह उसका धड़ और सिर उन्हीं के मसूर के खेत में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर मितौली थानाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह और सर्किल सीओ भी मौके पर पहुंच गए।

प्रेमी-प्रेमिका ने एक दूसरे का ही ‌किया कत्‍ल!

तंत्र-मंत्र की आशंका
पुलिस के मुताबिक सुमित का सिर धड़ से अलग था और दोनों पास-पास रखे थे। उसके सिर के बाल भी कुछ दूरी में छिले थे, जिससे तंत्र-मंत्र की खातिर हत्या की आशंका है।

क्राइम की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

परिवार वालों ने रामसागर और उसके एक साथी पर तंत्र-मंत्र के लिए हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने रामसागर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

No comments:

Post a Comment