Friday, February 7, 2014

जम्मू-कश्मीर के मंत्री पर यौन उत्पीड़न का केस

j-k minister booked on molestation complaint
महिला चिकित्सक ने स्वास्थ्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) शब्बीर अहमद खान के खिलाफ श्रीनगर के शहीद गंज थाने में यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है।

महिला का आरोप है कि 28 जनवरी को जब वह सचिवालय स्थित मंत्री के कार्यालय गई तो मंत्री ने उसका यौन उत्पीड़न किया था। पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच में सहयोग न करने पर आरोपी मंत्री को गिरफ्तार किया जा सकता है।

शब्बीर अहमद खान राजोरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक और स्वास्थ्य राज्य मंत्री हैं। उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज होने से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गईं हैं।

इस मामले में शब्बीर खान से बातचीत नहीं हो सकी। प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष और विधायक जुगल किशोर शर्मा, पीडीपी के प्रवक्ता नईम अख्तर, पैंथर्स पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मामले की निष्पक्ष जांच के लिए शब्बीर अहमद खान को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की है।

वहीं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एडवोकेट रवींद्र शर्मा ने पूरे मामले में अनभिज्ञता जताई है।

No comments:

Post a Comment