Monday, January 13, 2014

बंटी-बबली हैं राहुल और प्रियंका: कुमार विश्वास

kumar vishwas criticism rahul and priyanka
हालिया एक प्रेस कांफ्रेंस में विवादास्पद बयानबाजी को लेकर फजीहत झेल चुके आम आदमी पार्टी के कुमार विश्वास ने एक बार फिर कुछ ऐसे ही बोल बोले हैं।

इस बार उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को निशाने पर लिया है। टीवी चैनलों के मुताबिक कुमार विश्वास ने कहा कि राहुल ‌और उनकी बहन प्रियंका बंटी-बबली की तरह हैं।

पढ़ें, कुमार विश्वास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में अंडा फेंका

कांग्रेस ने कुमार विश्वास के इस बयान की तीखी आलोचना की है। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, 'कौन है ये विश्वास, क्या प्रोफाइल है इनका'।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को लखनऊ में कुमार विश्वास के प्रेस कांफ्रेंस में काफी हंगामा हुआ था। सैफ जाफरी नामक युवक ने कुमार विश्वास की तरफ अंडा फेंका, हालांकि वह उन्हें लगा नहीं।

जब उससे हंगामा करने की वजह पूछी गई, तो सैफ ने कहा, 'कुमार विश्वास ये लोग इमाम साहब का अपमान करते हैं, शिवजी का अपमान करते हैं। जो लोग धर्म का सम्मान नहीं करते, वे देश का सम्मान क्या करेंगे?'

No comments:

Post a Comment