
जिस बच्चे की खातिर मां ने दिन-रात मेहनत-मजदूरी की। उसे भरपेट खिलाने के लिए खुद भूखी रही और जिसकी सलामती के लिए हर चौखट पर दुआ की। उसी कलयुगी बेटे ने अपनी मां को चुडैल बता दिया।
इतने पर भी आरोपी का दिल नहीं पसीजा और उसने गांव के लोगों के साथ मिलकर मां से मारपीट की और उसके बाल भी काट दिए। रोती-बिलखती मां पर बेटे को तरस नहीं आया और उसने इसी हालत में मां को पूरे गांव में घुमाया।
दिल दहला देने वाली ये घटना छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के घुमनीडांड गांव की है। पुलिस के मुताबिक गांव के पांच युवक पीड़िता के घर आए और उसकी पिटाई शुरू कर दी।
वे उसे लगभग घसीटते हुए गांव के निर्मल सिंह गोंड़ के घर ले गए। वहां बैगा नारायण सिंह मरकाम पहले से मौजूद था। युवकों ने महिला के बाल काट दिए। उससे फिर बेरहमी से पीटा गया।
वृद्धा को झाड़-फूंक के नाम पर लगातार शारीरिक और मानसिक यातनाएं दी गईं। फिर महिला को पूरे गांव में घुमाया गया। उसे कहा गया कि वह किसी से शिकायत न करे।
तीन दिन तक बुजुर्ग महिला ने प्रताड़ना की जानकारी पुलिस को नहीं दी। इस घटना में पुलिस ने पीड़िता के पुत्र भगत गोंड सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इतने पर भी आरोपी का दिल नहीं पसीजा और उसने गांव के लोगों के साथ मिलकर मां से मारपीट की और उसके बाल भी काट दिए। रोती-बिलखती मां पर बेटे को तरस नहीं आया और उसने इसी हालत में मां को पूरे गांव में घुमाया।
दिल दहला देने वाली ये घटना छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के घुमनीडांड गांव की है। पुलिस के मुताबिक गांव के पांच युवक पीड़िता के घर आए और उसकी पिटाई शुरू कर दी।
वे उसे लगभग घसीटते हुए गांव के निर्मल सिंह गोंड़ के घर ले गए। वहां बैगा नारायण सिंह मरकाम पहले से मौजूद था। युवकों ने महिला के बाल काट दिए। उससे फिर बेरहमी से पीटा गया।
वृद्धा को झाड़-फूंक के नाम पर लगातार शारीरिक और मानसिक यातनाएं दी गईं। फिर महिला को पूरे गांव में घुमाया गया। उसे कहा गया कि वह किसी से शिकायत न करे।
तीन दिन तक बुजुर्ग महिला ने प्रताड़ना की जानकारी पुलिस को नहीं दी। इस घटना में पुलिस ने पीड़िता के पुत्र भगत गोंड सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
No comments:
Post a Comment