Saturday, February 15, 2014

200 टीचरों की होगी छुट्टी

200 teachers to be fired for fraud
बिना क्लास लिए धोखाधड़ी से वेतन उठाने वाले करीब 200 स्कूल टीचर हटाए जाएंगे।

लोअर प्राइमरी के इन टीचरों पर आरोप है कि ये स्कूल गए ही नहीं। काम से बचने के लिए इन शिक्षकों ने कई बार सफाई दी। कई शिक्षकों का कहना था कि स्कूल उनके घर से काफी दूर है।

टीईटी पास करने के बाद इन शिक्षकों को नियुक्त किया गया था।

जानकारों की मानें तो इस तरह का कृत्य अपराध की श्रेणी में आता है। अब सरकार इन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के मूड में है। असम सरकार ने इस बारे में अपना पक्ष साफ कर दिया है। जल्द ही इन शिक्षकों को हटा दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment