Saturday, February 15, 2014

सोना फिर 31हजार की दहलीज पर

gold reaches on 31,000 rupee level
विदेशी बाजारों में मजबूती और स्थानीय स्तर पर वैवाहिक मांग आने से घरेलू सराफा बाजार में सोना एक बार फिर 31 हजार की दहलीज पर पहुंच गया।

सराफा बाजार में सोना 180 रुपये बढ़कर 30,980 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी 800 रुपये की तेजी लेकर 46,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

सोने की आठग्रामी गिन्नी के भाव 100 रुपये बढ़कर 25,400 रुपये प्रति पर पहुंच गए। चांदी सिक्का के भाव भी 1,000 रुपये उछल गए। चांदी सिक्का लिवाली 87,000 और बिकवाली 88,000 रुपये प्रति सैकड़ा हो गए।


No comments:

Post a Comment