Saturday, February 15, 2014

खौफनाक सड़क हादसे में 14लोगों की मौत

14 people died in road accident in rajasthan
राजस्थान के जोधपुर जिले में बालेसर के पास दो वाहनों की जबरदस्त टक्कर में 14 लोग की मौत हो गयी।

जानकारी के मुताबिक बालेसर में शुक्रवार देर रात हुए इस हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई और अन्य दस लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड दिया।

हादसे में मरे अधिकतर लोग रिश्तेदार थे और जोधपुर के निवासी थे।

राजस्थान में उदयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर ब्यावर के समीप शुक्रवार शाम एक जीप व ट्रेलर में टक्कर हो जाने से छह मजदूरों की मौत हो गई और दस अन्य घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार मरने वाले सभी लोग ब्यावर के रहने वाले हैं जो भीम में मजदूरी करने के बाद शाम को जीप में सवार होकर घर लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि बालाचारथ के समीप सामने से आ रहे एक कंटेनर ने अनियंत्रित होकर जीप को चपेट में ले लिया।

दुर्घटना में घायल लोगों को राजसमंद के भीम चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

No comments:

Post a Comment