Saturday, February 1, 2014

दिल्‍ली में विधायक के बेटे की पीट-पीट कर हत्या

arunachal MLA son dies after being thrashed by shopkeepers
यह कोई नया मामला नहीं है। पूर्वोत्तर के छात्रों के साथ पहले भी दिल्ली में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।

- टाकम संजय, अरुणाचल से सांसद

अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक के 19 वर्षीय बेटे नीडो तानियन की दिल्ली के लाजपत नगर में बुधवार को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

तानियन के कलर कराए गए बालों पर एक दुकानदार की टिप्पणी से यह विवाद शुरू हुआ, जिसका विरोध करने पर उसे जमकर पीटा गया। तानियन के परिजनों ने इसे नस्लीय हमला करार दिया है।

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दुकानदार व उसके भाई समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है। दिल्ली सरकार ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।

दुकानदार ने भद्दी टिप्पणी की
पुलिस के मुताबिक अरुणाचल के कांग्रेस विधायक नीडो पवित्रो का बेटा जालंधर स्थित लवली यूनिवर्सिटी में बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था। इन दिनों वह दिल्ली आया था और ग्रीन पार्क स्थित अपने घर में रह रहा था।

Arunanchal mla sonबुधवार को वह लाजपत नगर-वन में रहने वाले दोस्तों से मिलने गया था। रास्ते में उसने राजस्थान पनीर शॉप चलाने वाले फरमान से पता पूछा। इस दौरान तानियन के अलग-अलग रंग से कलर कराए बालों को देखकर फरमान हंसने लगा।

आरोप है कि दुकानदार ने तानियन को देखकर उसके प्रदेश को लेकर भद्दी टिप्पणी कर दी। इससे नाराज तानियन ने हाथ से दुकान का शीशा तोड़ दिया।

झगड़ा होने पर दुकानदार व उसके भाई समेत कुछ लोगों ने तानियन की जमकर पिटाई कर दी।

बाद में भी पीटा गया
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया गया है कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया था और तानियन शीशे के पैसे देने को तैयार हो गया था।

तानियन के दोस्तों का आरोप है कि उसे बाद में पीटा गया। दोस्त उसे ग्रीन पार्क स्थित घर ले गए। बृहस्पतिवार को उसकी तबीयत खराब होने पर एम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया गया है कि तानियन डीपीएस, सोनीपत का छात्र रह चुका है। मेडिकल बोर्ड की देखरेख में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। विसरा सुरक्षित रख लिया गया है।

नीडो पर नस्लभेदी हमला हुआ। दिल्ली में हर जगह हमारे साथ भेदभाव होता है।--नीडो का एक रिश्तेदार, टीवी पर

No comments:

Post a Comment