Monday, January 27, 2014

आप भी तो नहीं खरीदते बड़े स्टोर की दालें?

be sure to read this information before eating lentils
अभी मामले की पूरी जानकारी नहीं है। हम जानकारी जुटा रहे हैं। उसके बाद ही आधिकारिक रूप से कुछ बता बाएंगे।

- अमित कात्याल, एरिया सेल्स मैनेजर

अरहर की दाल में मिलावट पाए जाने पर एक मशहूर ब्रांड के स्टोर का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने सितंबर में ग्रेटर नोएडा के अंसल प्लाजा स्थित रिलायंस फ्रेश स्टोर में अरहर की दाल का नमूना लिया था।

जिसमें 13 फीसदी खेसारी मिली। विभाग के नोटिस के बाद भी जवाब न मिलने पर शनिवार को स्टोर का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया।

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एके जायसवाल ने बताया कि दाल का नमूना लखनऊ स्थित राज्य खाद्य विश्लेषक केंद्र भेजा गया।

दिसंबर में इसकी रिपोर्ट जिला खाद्य विभाग को भेजी गई, जिसमें दाल के नमूने में 13 फीसदी खेसारी पाई गई।

जिसके बाद विभाग ने स्टोर को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। एक माह तक जवाब न मिलने पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने लाइसेंस सस्पेंड करने का आदेश दिया और शनिवार शाम को ही लाइसेंस सस्पेंशन की कार्रवाई की गई।

तीन महीने का सस्पेंशन

विभाग ने तीन माह तक स्टोर बंद करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान यदि नोटिस का जवाब नहीं मिला तो स्टोर का लाइसेंस पूरी तरह से निरस्त कर दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment