Monday, January 27, 2014

100 सालों से इस गांव में नहीं हुआ अपराध

crime free village
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक गांव ऐसा है जहां करीब 100 सालों से कोई अपराध नहीं हुआ। हालांकि देश में ये अपनी तरह का पहला या अकेला गांव नहीं है।

कई अन्य गावों के भी उदाहरण हैं जहां के लोगों को पुलिस के पास तक जाने की जरूरत नहीं पड़ती।

यूं तो इंटरनेट पर सर्च करने से पता चलता है कि कोरबा को ब्लैक डायमंड, कोसा सिल्क और थर्मल पावर के लिए भी जाना जाता है।

इस गांव फूलझर को आदर्श गांव माना गया है और खुद सीएम ने भी इस गांव को ईनाम दिया है। जिले के अधिकारी भी इस गांव की मिसाल पेश करते हैं।

गांव के बुजुर्ग बताते हैं कि उन्होंने कभी अपने जीवन में किसी गांव वाले को पुलिस थाने जाते नहीं देखा।

No comments:

Post a Comment