Monday, January 27, 2014

जब बजेगी ये घंटी, पुलिस को सुननी पड़ेगी फरियाद

bihar police formula
बिहार के दरभंगा जोन के सभी पुलिस अधिकारी अपने सरकारी आवासों के बाहर 'फरियादी घंटी' लगाएंगे।

आईजी जोन अरविंद पांडेय ने 26 जनवरी से अपने इस प्रयोग को लागू कर दिया है।

इस प्रयोग के पीछे विचार ये है कि पुलिस के अधिकारी जनता की परेशानियों को टाइम पर सुनें। SHO से लेकर DIG तक सब इस घंटी को लगवाएंगे।

अरविंद पांडे ने कहा कि," मेरा मानना है कि पुलिस और जनता के बीच संवाद जरूरी है।"

पांडे जब खुद मुजफ्फरपुर के DIG थे तब उन्होंने अपने ऑफिस के बाहर एक ऐसी घंटी लगवा ली थी। उस वक्त उनके इस प्रयोग की काफी चर्चा हुई थी।

दरभंगा जोन में 10 जिले आते हैं। वे पुलिस अधिकारियों ने मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक कराने की दिशा में काम कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment