Monday, January 27, 2014

फैशन कॉलेज में छात्रा का यौन उत्पीड़न, मारपीट

girl student sexually harassed by lecturer in bangalore fashion college
फैशन टेक्‍नोलॉजी इंस्टीट्यूट के एक लेक्चरर पर छात्रा से यौन उत्पीड़न और उससे मारपीट करने का आरोप लगा है। वोग इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्‍नोलॉजी की छात्रा ने अपनी शिकायत में एक महिला लेक्‍चरर और एक कर्मचारी के भी शामिल होने का आरोप लगाया है।

बेंगलुरू में दोड्डाबल्लापुर के फैशन इंस्टीट्यूट के लेक्चरर गौरव त्यागी, सहकर्मी पूजा बकेल और कर्मचारी चिंतन के खिलाफ धमकी देने, मारपीट करने और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

घर से भगा ले गया जयपुर, लूटी किशोरी की अस्मत

टीओआई के अनुसार, छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया है कि 24 जनवरी को उसके बस चालक‌ ने उसे कॉलेज के लिए घर से नहीं लिया। तब वह पापा के साथ कॉलेज आई। वह अपने पिता के साथ प्रिंसपल से बस चालक की शिकायत कर रही थी कि तभी लेक्चरर पूजा आ गईं और उन्होंने कहा कि छात्रा समय से तैयार नहीं थी इस लिए उसे छोड़ दिया गया।

शादी के लिए ड्रामा: बंधक बना गर्लफ्रेंड के कपड़े उतरवाए

पीड़ित छात्रा अभी पूजा से बात कर रही ‌थी तभी वहां गौरव आ गए। वे उसे और उसके पिता को गालियां देने लगे। जब उसके पिता ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उनके चेहरे पर घूसा जड़ दिया। जब उसने पिता को बचाने की कोशिश की तो गौरव ने उससे भी बदसलूकी की।

'चाचा ने मुझसे कई बार किया गंदा काम'

हालांकि कॉलेज प्रबंधन ने इन आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि छात्रा के पिता ने ही पूजा और गौरव को गालियां दीं, जबकि वे उनको शांत करने की कोशिश कर रहे थे।

No comments:

Post a Comment